टेक-ऑटो

Disappearing Messages के बाद अब WhatsApp में आएंगे ये 4 अपडेट, तीसरा सबसे गजब

साल 2023 में WhatsApp यूजर्स को बिजनेस और पसर्नल अकाउंट्स दोनों के लिए ही कई नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- April 24, 2023 | 7:04 PM IST

अब WhatsApp हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है। दोस्तों, रिश्तेदारों से बातचीत के अलावा स्कूल और कॉलेज से लेकर ऑफिस तक के कामकाज में एक-दूसरे से कनेक्शन के लिए WhatsApp सबसे आसान जरिया है। यूजर्स एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए मेटा (Meta) के स्वामित्व वाली कंपनी WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म पर नए-नए फीचर्स और टूल जोड़ती रहती है। साल 2023 में WhatsApp यूजर्स को बिजनेस और पसर्नल अकाउंट्स दोनों के लिए ही कई नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इनमें सें कुछ फीचर्स को कंपनी ने लाइव कर दिया है, जबकि कुछ की टेस्टिंग चल रही है। आइए जानते हैं WhatsApp के इन लाजवाब फीचर्स के बारें में..

अब Save कर सकेंगे गायब होने वाले मैसेज

हाल ही में WhatsApp ने एक नए फीचर ‘कीप इन चैट’ (Keep in Chat) की घोषणा की है जो डिसअपीयरिंग मैसेज (Disappearing Messages) में मैसेज को सेव करने में मदद करेगा। हालांकि प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए WhatsApp ने यूजर्स को वीटो पावर दी है। आसान शब्दों में कहे तो जब कोई एक यूजर्स, किसी सेंडर के मैसेज को Keep in Chat फीचर में सेव करता है तो पहले एक नोटिफिकेशन सेंडर के पास जाएगा। सेंडर अपने मैसेज को Keep in Chat फीचर में सेव करने के Allow या Deny कर सकता है। इस तरह से कंट्रोल यूजर्स के हाथों में ही रहेगा कि कौन उसके मैसेज को सेव कर सकता है और कौन नहीं।

WhatsApp Status पर क्लिकेबल लिंक

इस फीचर की मदद से, यूजर्स इंस्टाग्राम पर ‘स्टोरी’ की ही तरह स्टेट्स अपडेट करते समय कैप्शन में हाइपरलिंक (URL) को ऐड कर सकते हैं। इससे व्यूअर्स केवल लिंक पर क्लिक करके URL तक पहुंच सकेंगे।

Also Read: Twitter Blue Tick: सेलिब्रिटीज के अकाउंट्स पर वापस लौटा ब्लू टिक

WhatsApps में जल्द आ सकता है अवतार

Facebook और Instagram पर अवतार (Avatars) के लॉन्च के बाद से, हम जल्द ही WhatsApps पर भी अवतार देख सकते हैं। wabetainfo के मुताबिक, WhatsApp अवतार पेश करने की योजना बना रहा है। इनका इस्तेमाल कर आप अवतार को वीडियो कॉल के दौरान मास्क और स्टिकर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।

View once Audio

रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp एक नया फीचर डेवलप कर रहा है, जिसे ‘View once Audio’ के नाम से जाना जाता है, जो यूजर्स को ऑडियो मैसेज भेजने में सक्षम बनाता है जिसे केवल एक बार ही प्ले (सुना) जा सकता है। व्यू वन्स पिक्चर्स (View once pictures) फीचर की तरह, View once Audio मैसेजे को सेव, फॉरवर्ड या रिकॉर्ड नहीं किया जा सकता, जिससे प्राइवेसी भी बनी रहेगी।

Also Read: Vivo X90 सीरीज की भारत में एंट्री, 26 अप्रैल को होगी लॉन्चिंग

जल्द मिल सकता है एडिट बटन

Wabetainfo के मुताबिक, WhatsApp टैक्स मैसेज के लिए एक डेडिकेटेड एडिट बटन डेवलप कर रहा है। अभी बीटा वर्जन में इस फीचर की टेस्टिंग हो रही है। फिलहाल WhatsApp पर एक बार मैसेज सेंड करने के बाद, मैसेज एडिट करने का कोई ऑप्शन नहीं है, इसका मतलब की आपको मैसेज डिलीट ही करना होगा। हालांकि नए एडिट बटन से ऐसा कपने संभव हो सकेगा।

First Published : April 24, 2023 | 7:02 PM IST