टेक-ऑटो

Vivo X90 सीरीज की भारत में एंट्री, 26 अप्रैल को होगी लॉन्चिंग

कंपनी का दावा है कि इन स्मार्टफोन से मोबाइल फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का अनुभव बेहतरीन हो सकेगा।

Published by
भाषा
Last Updated- April 23, 2023 | 4:59 PM IST

स्मार्टफोन कंपनी Vivo प्रीमियम सेक्टर में X90 सीरीज के स्मार्टफोन बाजार में पेश करने वाली है। कंपनी ने बताया कि भारत में बन रहे (Made In India) इस सीरीज के स्मार्टफोन से कंपनी को इस सेक्टर में अपनी पकड़ मजबूत करने में मदद मिलेगी।

कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, X90 सीरीज के स्मार्टफोन- दो स्मार्टफोन- X90 और X90 Pro 26 अप्रैल को बाजार में पेश होने वाले हैं। कंपनी का दावा है कि इन स्मार्टफोन से मोबाइल फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का अनुभव बेहतरीन हो सकेगा।

भारत में X90 सीरीज के स्मार्टफोन का इसके ग्रेटर नोएडा स्थित प्लांट में विनिर्माण किया जा रहा है। कंपनी ने इसी महीने कहा था कि वह देश में अपनी विनिर्माण क्षमता बढ़ाने के लिए 2023 में और 1,100 करोड़ रुपये का निवेश करेगी और ग्रेटर नोएडा में उसकी नई विनिर्माण इकाई में उत्पादन 2024 की शुरुआत में शुरू होने की उम्मीद है।

Also Read: Twitter Blue Tick: सेलिब्रिटीज के अकाउंट्स पर वापस लौटा ब्लू टिक

Vivo की ग्रेटर नोएडा में पहले से ही एक विनिर्माण इकाई संचालित है और भारत में बिकने वाला प्रत्येक स्मार्टफोन भारत में बना हुआ है। Vivo India के ब्रांड रणनीति प्रमुख योगेंद्र श्रीरामुला ने X90 को क्रांतिकारी उत्पाद बताया क्योंकि ‘इसकी कैमरा क्षमता एक अलग ही लेवल पर है।’

First Published : April 23, 2023 | 4:59 PM IST