टेक-ऑटो

2024 Maruti Suzuki Dzire की बाजार में एंट्री, ₹6.79 लाख शुरुआती कीमत; 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ मिलेंगे ये फीचर्स

नए लुक्स के साथ मिलेंगे इलेक्ट्रिक सनरूफ और ADAS जैसे हाई-एंड फीचर्स, Tata Tigor, Hyundai Aura और Honda Amaze से होगी टक्कर

Published by
अंशु   
Last Updated- November 11, 2024 | 1:48 PM IST

Maruti Suzuki New Dzire Launch: कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी, मारुति सुज़ुकी इंडिया ने आज यानी 11 नवंबर 2024 को अपनी नई जनरेशन डिजायर (Dzire) लॉन्च किया। मारुति की इस पैसा वसूल सेडान का इंतजार ग्राहक काफी लंबे समय से कर रहे थे। नई डिजायर न केवल पहले से अधिक फीचर्स से लैस है बल्कि अपने सेगमेंट में सबसे सुरक्षित कॉम्पैक्ट सेडान भी बन गई है। मारुति की नई डिजायर को GNCAP क्रैश टेस्ट में पांच स्टार रेटिंग मिली हैं।

New Dzire: नए लुक्स के साथ, इलेक्ट्रिक सनरूफ और ADAS जैसे हाई-एंड फीचर्स से लैस

नई डिजायर नए लुक्स के साथ ही साथ बेहतरीन फीचर्स से भी लैस है। फीचर्स की बात करें तो, डिजायर का टॉप-ऑफ-द-लाइन वेरिएंट एक बड़े इंफोटेनमेंट स्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, वायरलेस चार्जर, 360-डिग्री सराउंड कैमरा, और इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ आ सकता है।

इसके अलावा कंपनी नई डिजायर के साथ लेवल 2 ADAS, स्टैंडर्ड 6 एयरबैग्स, हाई बीम असिस्ट, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल और ऑटोमैटिक हेडलैंप्स जैसे फीचर्स दे सकती है।

New Dzire में नया 1.2-लीटर Z सीरीज का दमदार इंजन, CNG का भी मिलेगा विकल्प

मारुति की नई डिजायर में नया 1.2-लीटर Z सीरीज NA पेट्रोल इंजन है, जो पांच-स्पीड मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स के साथ आता है। यह इंजन 80bhp की पावर और 112Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही, चुनिंदा वेरिएंट्स में CNG विकल्प भी उपलब्ध है। माइलेज की बात करें तो, कंपनी ने दावा किया है कि नई डिजायर का मैन्युअल वर्जन 24.79kmpl और ऑटोमैटिक वर्जन 25.71kmpl का माइलेज देता है। वहीं, CNG वर्जन 33.73km/kg का माइलेज देता है।

Also read: Tata Group Stock: कमजोर बाजार में भी शेयर ने पकड़ी रफ्तार, Q2 के बाद टाटा मोटर्स खरीदें या बेचें? जानें ब्रोकरेज की राय 

New Dzire की शुरुआती कीमत 6.79 लाख, Tata Tigor, Hyundai Aura और Honda Amaze से टक्कर

मारुति की नई जनरेशन डिजायर चार वेरिएंट्स- LXi, VXi, ZXi, और ZXi Plus- में बाजार में दस्तक दी। मारुति ने इस कार की शुरुआती कीमत 6.79 लाख रुपये रखी है। हालांकि टॉप वेरिएंट की कीमतें 10 लाख तक जा सकती है। नई डिजायर की बुकिंग पहले से ही शुरू हो चुकी हैं, जिसे 11,000 रुपये के टोकन अमाउंट पर बुक किया जा सकता है।

नई मारुति सुजुकी डिजायर Tata Tigor, Hyundai Aura और Honda Amaze के साथ अपनी प्रतिस्पर्धा जारी रखेगी। इनमें से Honda Amaze को भी अगले महीने जनरेशनल अपडेट मिलने वाला है।

First Published : November 11, 2024 | 1:44 PM IST