टेक-ऑटो

13 साल की लड़की ने मोबाइल गेम पर खर्च कर डाले 52 लाख रुपये, मां के अकाउंट में बचे केवल 5 रुपये

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट में छपी एक खबर के मुताबिक, एक टीचर ने 13 साल की इस लड़की की मां से कहा था कि वह अपने फोन पर बहुत ज्यादा समय बिता रही है

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 09, 2023 | 7:00 PM IST

चीन में एक 13 साल की लड़की ने अपने फोन पर गेम खेलने के लिए अपनी फैमिली की सेविंग का काफी पैसा खर्च कर दिया। उसने सिर्फ 4 महीनों में बड़ी रकम खर्च की। उसने तब ही खर्च करना बंद किया, जब खाते में लगभग कोई पैसा नहीं बचा था। लड़की ने स्वीकार किया कि उसने गेम खेलने में सारा पैसा खर्च कर दिया।

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट में छपी एक खबर के मुताबिक, एक टीचर ने 13 साल की इस लड़की की मां से कहा था कि वह अपने फोन पर बहुत ज्यादा समय बिता रही है। टीचर चिंतित थे कि लड़की को उन गेम्स की आदत लग सकती है जिन्हें खेलने के लिए रकम चुकानी होती है। जब लड़की की मां ने उस खाते की जांच की जिसे उनकी बेटी इस्तेमाल कर रही थी, तो उन्होंने जो पाया उससे वह चौंक गईं।

लड़की की मां वांग ने देखा कि खाते में केवल 5 रुपये बचे हैं। उसने एक वीडियो बनाया और बैंक स्टेटमेंट दिखाते हुए उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। बैंक स्टेटमेंट से पता चला कि ज्यादातर पैसा मोबाइल गेम्स पर खर्च किया गया था।

जब लड़की के पिता ने उससे इस बारे में पूछा तो उसने स्वीकार किया कि उसने काफी पैसा खर्च किया है। उसने गेम खरीदने के लिए 120,000 युआन (करीब 13,93,000 रुपये), गेम्स के अंदर आप जो चीजें खरीद सकते हैं उन पर 210,000 युआन (करीब 24,39,000 रुपये) और अपने क्लासमेट के लिए गेम खरीदने के लिए 100,000 युआन (करीब 11,61,000 रुपये) का इस्तेमाल किया।

लड़की को अपनी मां का डेबिट कार्ड मिला और उसने गेम खरीदने के लिए उसका इस्तेमाल अपने फोन पर किया। वह पासवर्ड जानती थी और इसका इस्तेमाल तब करती थी जब उसके माता-पिता आसपास नहीं होते थे। उसने जो किया उसे छिपाने के लिए, उसने अपने फोन से लेन-देन की हिस्ट्री हटा दी। उसने अपने क्लासमेट्स के लिए गेम भी खरीदे।

रिपोर्ट के अनुसार, लड़की ने कबूल किया कि उसने अपने क्लासमेट के लिए गेम खरीदे, हालांकि वह ये गेम उनके लिए नहीं खरीदना चाहती थी और डरी भी हुई थी। उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि अगर वह ऐसा नहीं करती तो उसके क्लासमेट उसे परेशान करते। वह टीचर को बताने से भी डरती थी क्योंकि वह नहीं चाहती थी कि उसके माता-पिता नाराज हों।

First Published : June 9, 2023 | 7:00 PM IST