भारत ने जीता पहला महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप, खिलाड़ियों की ब्रांड वैल्यू में 35% तक उछालप्राइवेट इक्विटी और इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश पर KKR की नजर, भारत में लंबी पारी खेलने को तैयारकच्चे तेल का आयात अमेरिका से बढ़ा, रूस से सप्लाई दमदारप्रधानमंत्री मोदी ने ₹1 लाख करोड़ के ‘RDI फंड’ की शुरुआत की, प्राइवेट सेक्टर में रिसर्च और इनोवेशन को मिलेगा बढ़ावावोडाफोन आइडिया को राहत! 2017 तक के एजीआर बकाये का होगा नए सिरे से आकलनEditorial: मौद्रिक नीति में पारदर्शिता जरूरी, RBI को सार्वजनिक करनी चाहिए रिपोर्टशहरी संकट: स्थानीय निकायों को वास्तविक स्वायत्तता और जवाबदेही देना समय की मांगसरकार ने सब्सिडी बढ़ाकर डीएपी का घाटा किया कम, फिर भी 900 रुपये प्रति कट्टे का नुकसान होने की आशंकासर्विस सेक्टर में सबसे आगे चंडीगढ़ और दिल्ली, सेवा केंद्रित हैं अधिक प्रति व्यक्ति आय वाले राज्यबिहार में बटाईदार, क्या पाएंगे कानूनी अधिकार
अन्य समाचार डाक्टर की बेटी बनकर महिला ने सर्राफा व्यवसाई को ढाई लाख रू की चपत लगायी
'

डाक्टर की बेटी बनकर महिला ने सर्राफा व्यवसाई को ढाई लाख रू की चपत लगायी

PTI

- July,22 2012 4:33 AM IST

डाक्टर की बेटी बनकर यहां एक सर्राफा दुकान से ढायी लाख रुपये मूल्य के नौ तोला स्वर्ण आभूषण की चपत लगाकर एक 35 वर्षीय अग्यात महिला लापता हो गई।

घटना के संबंध में नुपूर ज्वेलेर्स के संचालक नरेश पगारिया ने पुलिस को बताया कि एक महिला उनके प्रतिष्ठान में जेवर खरीदने आई और उसने अपनी पहचान पास ही स्थित एक नर्सिंग होम के संचालक डा. खान की बेटी बताते हुए सोने के मंगल सूत्र तथा पाटले पसंद करते हुए उक्त जेवर घर में दिखाने की बात कही।

महिला की बातों में आकर दुकान संचालक ने उक्त जेवर जिसमें दो सोने के मंगल सूत्र एवं एक पाटला वजन लगभग 90 ग्राम अपने कर्मचारी आशीष के हाथों देकर भेजा। इस दौरान महिला ज्वेलर्स के कर्मचारी को अपने साथ लेकर डा. खान के नर्सिंग होम पहुंची जहां महिला सीढी से चढकर घर जाने के बहाने कहीं अन्यंत्र चली गई।

दुकान कर्मचारी आशीष महिला के आने का इंतजार करता रहा लेकिन आधा घंटे से ज्यादा का वक्त गुजर जाने पर भी उक्त महिला के नहीं आने से दुकान संचालक का नौकर को फोन आया जिस पर उन्होंने महिला के उपर से नहीं उतरने की बात मालिक से कही।

दुकान संचालक को शंका हुई तो वह स्वयं भी डा. खान के नर्सिंग होम पहुंचा तो पता चला कि उनके यहां से कोई भी लडकी अथवा बेटी जेवर खरीदने के लिए नुपूर ज्वेलर्स नहीं गई है और न ही उन्हें इस तरह की कोई महिला उनके अस्पताल में आने की जानकारी है। बताया जाता है कि नुपूर ज्वेलर्स के सी.सी.टीवी कैमरे में उक्त महिला का वीडियो फुटेज है जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है।

संबंधित पोस्ट