बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में अरेराज अनुमंडल अंतर्गत वार्ड संख्या दो में प्रेम प्रसंग को लेकर आज एक युवक ने खुदकुशी कर ली।
अरेराज सहायक थाना के थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि 20 वर्षीय युवक गोविंद कुमार उर्फ अभिषेक कुमार ने पंखा के हुक में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का लगता है। पुलिस ने आत्महत्या का नोट बरामद कर लिया है। इसके अलावा घटनास्थल पर एक मोबाइल और कुछ अन्य कागजात भी बरामद किये गये हैं।