सोने-चांदी के वायदा भाव में तेजी, MCX पर चेक करें आज का भावICC Women’s World Cup: विश्व चैंपियन बनने के बाद हरमनप्रीत बोलीं- यह जीत टीम की हर सदस्य की हैभारत में पेट्रोल की खपत ने तोड़े रिकॉर्ड, पर डीजल की बिक्री कम क्योंकैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनत्योहारी उछाल खत्म! बैंक लोन में अचानक आई बड़ी गिरावट- जानिए क्योंबजट से पहले बढ़ी हलचल – उद्योग जगत ने सरकार के सामने रखीं ये बड़ी मांगेचीन के झटके के बाद भारत का बड़ा कदम- अब खुद बनाएगा बिना रेयर अर्थ वाली EV मोटरबिहार की सियासत में मखाने की ताकतछत्तीसगढ़ के ढाई दशक: राज्य जिसने सोने जैसी मिट्टी पाई, पर अब भी अमीरी-गरीबी की खाई नहीं पाट सकाM&A फंडिंग पर RBI की रोक! जानिए क्यों बैंकों की राह में खड़ी है ‘संवेदनशील क्षेत्र’ की दीवार
अन्य समाचार अब रपये का सही मूल्य दर्शा रही है विनिमय दर : चिदंबरम
'

अब रपये का सही मूल्य दर्शा रही है विनिमय दर : चिदंबरम

PTI

- November,21 2013 4:53 PM IST

दूसरे दक्षिण एशियाई प्रवासी सम्मेलन को संबोधित करते हुए चिदंबरम ने कहा, हमें लगता है कि रपये की विनिमय दर आज पहले से बेहतर है और हमें विश्वास है कि उतार-चढ़ाव और सट्टेबाजी काफी हद तक नियंत्रित कर ली गई है।

उन्हांेने कहा, विनियम दरांे मंे इस साल मई से अगस्त के दौरान काफी उतार-चढ़ाव रहा। इसके कारण सब जानते हैं। इससे कई मुद्राएं प्रभावित हुईं।

चिदंबरम ने कहा कि रिजर्व बैंक ने कई कदम उठाये हैं, जिनमें से कुछ निश्चित रूप से आपात उपाय हैं। एक बार उतार-चढ़ाव थमने के बाद इनमंे से कुछ कदमांे को वापस लिया जाएगा।

इस साल अप्रैल से अगस्त के दौरान डालर के मुकाबले रपया 30 प्रतिशत टूटा था। 28 अगस्त को यह अपने सर्वकालिक निचले स्तर 68.85 प्रति डालर पर आ गया। हालांकि उसके बाद से रपया सुधर रहा है। सुबह के कारोबार मंे यह 62.94 प्रति डालर पर चल रहा था।

संबंधित पोस्ट