बोर्ड पर बने काले सफेद खानों में मोहरों के जरिये खेले जाने वाले शतरंज के खेल ने यह उपलब्धि कल एक समारोह में न्यूयार्क स्थित द स्ट्रांग इन रोचेस्टर में हासिल की जहां उसे यूएस नेशनल टॉय हाल ऑफ फेम में शामिल किया गया। निश्चित रूप से यह शतरंज की बढती लोकप्रियता का परिचायक है।
आज की तारीख तक अपने तरह के अनूठे हाल ऑफ फेम में 53 खेल खिलौने शामिल किए जा चुके हैं जिनमें बार्बी, फ्रिस्बी, हॉट व्हील्स, जिगसॉ पज़ल, एलईजीओ, मोनोपोली, ताश, रोलर स्केट्स और टेडीबियर शामिल हैं।
क्यूरेटर निकोलस रिकेट्स ने प्रेस ट्रस्ट को बताया हमें इस बात की खुशी है कि शतरंज को आखिरकार नेशनल टॉय हाल ऑफ फेम में जगह मिल ही गई। शतरंज की उत्पत्ति भारत में लड़ाई के खेल चतुरंगा के तौर पर हुई थी।
उन्होंने बताया कि हाल ऑफ फेम ज्यादा पुराना संस्थान नहीं है और उसमें पुराने खेल खिलौनों को शामिल किया जा रहा है लेकिन शतरंज दुनिया भर में लोकप्रिय खेल है।