राय ने आज भाषा से बातचीत में कहा कि अगले महीने भारत और कैरेबियाई टीम के बीच होने वाले तीन एकदिवसीय क्रिकेट मैचों की श्रंृखला का एक मुकाबला उत्तर प्रदेश में होगा। इसके लिये उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के बीच बातचीत हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि एसोसिएशन अब सूबे में क्रिकेट सम्बन्धी गतिविधियों के लिये सक्रिय रहेगी। इस सिलसिले में उसका राज्य सरकार से करार हो गया है और वह प्रतिवर्ष एक करोड़ रुपए सरकार को देगी। इसके अलावा वह खेल गतिविधियों से होने वाले फायदे का एक चौथाई हिस्सा भी देगी।
राय ने बताया कि वर्ष 2015 के राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तर प्रदेश में होगा। इसके लिये हाल में एक उच्चस्तरीय बैठक हुई थी। इन खेलों के आयोजन के बजट के लिये जल्द राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रस्ताव लाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सूबे के ग्रेटर नोएडा, सैंफई तथा लखनउ समेत पांच जगहों पर राष्ट्रीय खेल स्पद्र्धाएं आयोजित की जाएंगी।
राय ने बताया कि प्रदेश में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन वर्ष 2009 में ही होना था लेकिन तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने ऐसा होने नहीं दिया।
भाषा सं. सलीम