बावेरिया के कुल 90 में से 73 चुनावी जिलों से प्राप्त नतीजों के मुताबिक, सत्ताधारी रूढ़ीवादी किश्चियन सोशल यूनियन ने 48.8 फीसद मतों के साथ बावेरियाई संसद में पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है।
वहीं दूसरी तरफ व्यापार समर्थक फ्री डेमोक्रेट्स और अन्य को महज तीन फीसद ही वोट मिले हैं और वह क्षेत्रीय संसद से बाहर हो गए हैं।
जर्मनी के दूसरे सबसे अधिक वाले आबादी वाले इस राज्य के चुनावी नतीजों से अगले रविवार को होने वाले चुनाव में मर्केल को लगातार तीसरी बार जीत मिलने की संभावना काफी बढ़ गई है।
एएफपी