भारत के नए उप राष्ट्रपति होंगे सीपी राधाकृष्णन, बी. सुदर्शन रेड्डी को हरायासेबी ने IPO नियमों में ढील दी, स्टार्टअप फाउंडर्स को ESOPs रखने की मिली मंजूरीNepal GenZ protests: नेपाल में क्यों भड़का प्रोटेस्ट? जानिए पूरा मामलाPhonePe का नया धमाका! अब Mutual Funds पर मिलेगा 10 मिनट में ₹2 करोड़ तक का लोनभारतीय परिवारों का तिमाही खर्च 2025 में 33% बढ़कर 56,000 रुपये हुआNepal GenZ protests: प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के बाद राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने भी दिया इस्तीफापीएम मोदी ने हिमाचल के लिए ₹1,500 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया, मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख की मददCredit risk funds: क्रेडिट रिस्क फंड्स में हाई रिटर्न के पीछे की क्या है हकीकत? जानिए किसे करना चाहिए निवेशITR Filing2025: देर से ITR फाइल करना पड़ सकता है महंगा, जानें कितनी बढ़ सकती है टैक्स देनदारीPower Stock में बन सकता है 33% तक मुनाफा, कंपनियों के ग्रोथ प्लान पर ब्रोकरेज की नजरें
अन्य समाचार मंत्रालयों व नियामकों के बीच नियामकीय खामियां दूर करना जरूरी: पायलट
'

मंत्रालयों व नियामकों के बीच नियामकीय खामियां दूर करना जरूरी: पायलट

PTI

- September,12 2013 7:43 PM IST

पायलट ने यहां कहा, हम अपने मंत्रालय, सेबी, आरबीआई, रक्षा मंत्रालय, वित्त मंत्रालय आदि नियमों के बीच अंतराल को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं और जहां तक नियमों व नियमन का संबंध में हम एक एकीकृत परिदृश्य देना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, अर्थव्यवस्था के समक्ष चुनौतियां हैं और निवेश की जरूरत है.. आर्थिक वृद्धि उतनी जबरदस्त नहीं है जितनी हम चाहते हैं। इन परिस्थितियों में यह हम सभी के लिए अपरिहार्य हो जाता है कि निवेश को और अधिक आसान बनाया जाय और अनुपालन को और अधिक स्व..नियमित किया जाय।

पायलट ने कहा, जो भी जानबूझकर नियमों का अनुपालन नहीं करता है, उसे इसकी कीमत चुकानी होगी। सेबी अपना काम कर रहा है, कंपनी मामलों का मंत्रालय अपना काम कर रहा है, लेकिन इनके काम के बीच तालमेल शायद असंभव है।

मंत्री ने कहा कि कंपनी मामलों के मंत्रालय, सेबी, आरबीआई आदि को कारपोरेट धोखाधड़ी रोकने के लिए अपने पास उपलब्ध आंकड़ों को साझा करना चाहिए।

संबंधित पोस्ट