ईस्ट बंगाल के सीनियर खिलाड़ी और अब सहायक कोच एलवितो डिकुन्हा ने इसकी पुष्टि की, हालांकि क्लब प्रबंधन ने रिपोर्टों को खारिज किया।
एलविटो ने कहा, मैं इससे इनकार नहीं कर सकता कि खिलाड़ी कोच के तरीकों और तकनीक से खुश नहीं हैं। कल के अभ्यास के बाद खिलाड़ी बहुत नाखुश थे।
उन्होंने हालांकि कहा कि चीजें भी नियंत्रण से बाहर नहीं हुई हैं क्योंकि सीनियर खिलाड़ी जैसे उगा ओकपारा और इदेह चिदी मुद्दे निपटाने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, सीनियर खिलाड़ी मुद्दों को निपटाने के लिये अहम भूमिका निभा रहे हैं। कोच को सामंजस्य बिठाने के लिये कुछ समय की जरूरत होती है और खिलाडि़यों को भी उनके तरीकों से सांमजस्य बिठाने के लिये समय की जरूरत होती है।
फालोपा दो महीने पहले ही क्लब से जुड़े हैं। क्लब इंग्लैंड के ट्रेवर मोर्गन की अगुवाई में अच्छा प्रदर्शन कर रहा था जिन्होंने तीन सत्र के बाद क्लब छोड़ दिया।
एक सीनियर खिलाड़ी ने कहा, मोर्गन खिलाडि़यों के कोच थे। वह मित्र की तरह थे और खिलाड़ी खूब मस्ती करते थे।