ऐसी रपटें हैं कि एलआईसी हाउसिंग फिनांस ने 2007 में लिए एक रिण के संबंध में कंपनी को डिफाल्ट नोटिस जारी किया है। यह कर्ज नोएडा में एक लग्जरी हाउसिंग परियोजना के लिए लिया गया था।
बीएसई में यूनिटेक का शेयर 9.54 प्रतिशत टूटकर 15.65 र पर बंद हुआ। एनएसई में कंपनी का शेयर 8.99 प्रतिशत टूटकर 15.70 रपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। इसके साथ ही यूनिटेक का बाजार मूल्य 435 करोड़ रपये घटकर 4,091 करोड़ र रह गया है।
मीडिया रपटों के अनुसार एलआईसी हाउसिंग फिनांस ने कंपनी को नोटिस जारी किया है। इसके तहत नोएडा सेक्टर 96 स्थिति भूमि बेचने पर रोक लगा दी गई है। कंपनी ने यह जमीन रेहन के रूप में रखी है।
यूनिटेक ने एक बयान में कहा है कि मौजूदा तिमाही :अक्तूबर दिसंबर: के वित्तीय परिणाम में उक्त कर्जदाता के साथ ेकोई मामला लंबित नहीं े स्थिति होगी। कंपनी ने हालांकि, इसका ब्यौरा नहीं दिया।