बीते हफ्ते के दौरान खरीदारी करने के लिए लोग बड़ी तादाद में घर से बाहर निकले। संक्रमण की दर में तेजी आने के बावजूद कार्यस्थल पर जाने वालों की संख्या भी बढ़ती दिखी। सोमवार को एक सरकारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 16,678 मामले दर्ज किए गए, एक सप्ताह पहले 16,135 मामले थे। अनाम स्थान डेटा का इस्तेमाल कर सर्च इंजन गूगल, आवाजाही से जुड़े डेटा के जरिये यह अंदाजा लगाती है कि महामारी के दौरान लोगों की आवाजाही कैसी है। इसके मुताबिक आवश्यक खरीदारी में 2.4 प्रतिशत अंक की वृद्धि हुई। आवश्यक खरीदारी में किराना और दवा की दुकानों पर जाने की गतिविधि भी शामिल है। खुदरा दुकानों पर जाने और मनोरंजन वाली जगहों पर जाने की तादाद में भी बढ़ोतरी हुई। पिछले सप्ताह में अधिक लोग काम पर गए थे। पिछले हफ्ते के दौरान भारतीयों ने करीब 350,000 वाहनों का पंजीकरण कराया। यह 2019 की समान अवधि की तुलना में 17 फीसदी कम है जब करीब 420,000 पंजीकरण कराए गए थे। ताजा साप्ताहिक आंकड़े इससे पिछले हफ्ते के 28.8 फीसदी के अंतर को कम होते हुए दर्शा रहे हैं। बिजली उत्पादन एक हफ्ते पहले से दो प्रतिशत कम था लेकिन यह 2019 के स्तर से अधिक था। ताजा हफ्ते के दौरान देश के बिजली उत्पादकों ने रोजाना औसतन 441.8 करोड़ यूनिट बिजली का उत्पादन किया। एक हफ्ते पहले रोजाना 450.9 करोड़ यूनिट का बिजली उत्पादन हुआ। 2019 समान हफ्ते के दौरान रोजाना बिजली उत्पादन 380.1 करोड़ यूनिट रहा। विमानों की संख्या में कमी का रुझान दिखा। पिछले से पिछले रविवार को 2,623 घरेलू विमानों ने उड़ान भरी। इस रविवार को यह संख्या 2,603 थी। वैश्विक तकनीक कंपनी टॉम टॉम इंटरनैशनल के आंकड़े दर्शाते हैं कि नई दिल्ली की सड़कों पर यातायात कम था। पिछले हफ्ते के 35 फीसदी अंतर की तुलना में यह 2019 के स्तर से 42 फीसदी कम रहा। दूसरी तरफ मुंबई में यातायात 2019 के स्तर से 35 फीसदी कम रहा। भारतीय रेलवे ने माल ढुलाई की मात्रा के लिहाज से तेज वृद्धि दर्ज की। पहले की 6.4 फीसदी की तेजी की तुलना में ताजा हफ्ते के दौरान इसमें 8.28 फीसदी की तेजी रही। माल ढुलाई की मात्रा से होने वाली कमाई में 22.56 फीसदी की तेजी आई जबकि इससे पिछले हफ्ते 23.7 फीसदी की तेजी रही थी। बिज़नेस स्टैंडर्ड इन संकेतकों का जायजा अर्थव्यवस्था की साप्ताहिक तस्वीर का अंदाजा पाने के लिए करता है। वृहद अर्थव्यवस्था के आधिकारिक आंकड़े अक्सर देरी से जारी किए जाते हैं। वैश्विक स्तर पर विश्लेषक समान संकेतकों पर नजर रख रहे हैं। इससे कोविड-19 महामारी के आर्थिक प्रभावों का अंदाजा मिलता है। गूगल के डेटा बुधवार 6 जुलाई के हैं। यातायात के आंकड़े 11 जुलाई, सोमवार सुबह 9 बजे के हैं। बाकी डेटा रविवार 10 जुलाई के हैं।
