गहलोत ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि यह पाश्विक प्रकृति के लोगों का काम का काम है।उन्होने कहा कि प्रदेश की कानून एवं व्यवस्था नहीं बिगडने दी जाएगी और कानून अपना काम करेगा।
इधर, राजस्थान प्रदेश कांंगे्रस के पदाधिकारी सत्येन्द्र सिंह राधव ने आसाराम समर्थकों द्वारा जोधपुर में मीडियाकर्मियों पर किये गये हमले को निदंनीय बताते हुए कडी भत्र्सना की है।
गौरतलब है कि जोधपुर में आज आसाराम के समर्थकों ने कवरेज करने के लिए पहंुचे एक टीवी रिपोर्टर और कैमरामैन पर हमला कर घायल कर दिया है।