खेल

Wimbledon 2023: सबालेंका सेमीफाइनल में जेब्यूर से भिड़ेंगी, स्वितोलिना का सामना वोंद्रोसोवा से

आस्ट्रेलियाई ओपन जीतने वाली सबालेंका ने बुधवार को क्वार्टरफाइनल में मेडिसन कीज को 6-2, 6-4 से हराकर अंतिम चार में प्रवेश किया।

Published by
भाषा   
Last Updated- July 13, 2023 | 1:09 PM IST

इस साल सबसे निरंतर प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ी दूसरी वरीय आर्यना सबालेंका विम्बलडन टेनिस ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में छठी वरीयता प्राप्त ओन्स जेब्यूर से भिड़ेंगी। आस्ट्रेलियाई ओपन जीतने वाली सबालेंका ने बुधवार को क्वार्टरफाइनल में मेडिसन कीज को 6-2, 6-4 से हराकर अंतिम चार में प्रवेश किया। सबालेंका इस सत्र के फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल में भी पहुंची थी।

जेब्यूर इस साल अपना पहला मेजर खिताब जीतने की कोशिश में जुटी हैं, वह पिछले साल अमेरिकी ओपन के फाइनल में पहुंची थी लेकिन ट्राफी नहीं जीत सकीं थीं।

उन्होंने बुधवार को क्वार्टरफाइनल में गत चैम्पियन एलीना रिबाकिना की चुनौती 6-7, 6-4, 6-1 से समाप्त की। दूसरे सेमीफाइनल में एलिना स्वितोलिना का सामना मार्केटा वोंद्रोसोवा से होगा।

स्वितोलिना ने मंगलवार को शीर्ष रैंकिंग पर काबिज इगा स्वियातेक को हराया था जिससे वह पहले ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल में पहुंची।

First Published : July 13, 2023 | 1:09 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)