खेल

Vinesh Phogat Retirement: पेरिस ओलंपिक से बाहर होने के बाद विनेश फोगाट ने कुश्ती को कहा अलविदा, बोलीं- ‘मैं हार गई…’

विनेश फोगाट ने 'एक्स' पर लिखा, "माँ कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ़ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब।"

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 08, 2024 | 7:31 AM IST

Vinesh Phogat Retirement: निराशा में डूबी विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने गुरुवार सुबह सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट के माध्यम से कुश्ती से संन्यास लेने की घोषणा की। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, “माँ कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ़ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024। मैं आप सभी की हमेशा ऋणी रहूंगी। माफी चाहती हूं।”

विनेश फोगाट की इस पोस्ट ने देशभर के खेल प्रेमियों को भावुक कर दिया। उनकी यात्रा 2001 में शुरू हुई थी, जब उन्होंने पहली बार अखाड़े में कदम रखा था। उनकी मेहनत और समर्पण ने उन्हें देश की प्रमुख महिला पहलवानों में से एक बना दिया।

देखें विनेश फोगाट का भावुक करने वाला ट्वीट

100 ग्राम वजन ने विनेश का तोड़ा सपना
दुर्भाग्य से पहलवान विनेश फोगाट को बुधवार को पेरिस ओलिंपिक में महिलाओं के 50 किलोग्राम वर्ग के फाइनल मुकाबले से पहले 100 ग्राम वजन बढ़ने पर अयोग्य घोषित कर दिया गया। विनेश ने ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनकर इतिहास रचा था। उन्हें कल देर रात गोल्ड मेडल जीतने के लिए मुकाबला खेलना था।
29 वर्षीय फोगाट स्वर्ण पदक जीतने के लिए अमेरिका की सारा हिल्डेब्रांट से भिड़ंत के लिए तैयार थीं।

लेकिन विनेश का गोल्ड जीतने का ये सपना अधूरा रह गया…

प्रधानमंत्री ने बढ़ाया हौसला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विनेश का हौसला बढ़ाया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, ‘विनेश आप चैंपियनों में चैंपियन हो। आप भारत का गौरव हो और हर भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत हो। आज के झटके से दुख पहुंचा है। काश मैं शब्दों में बता पाता कि इस समय कितना मायूस हूं, लेकिन मुझे पता है कि आप फिर वापसी करेंगी। चुनौतियों का डटकर सामना करना आपके स्वभाव में है। मजबूती से वापसी करो। हम सब आपके साथ हैं।’

‘आईओए को दिए कार्रवाई के निर्देश’

सरकार ने बुधवार को लोक सभा को अवगत कराया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलिंपिक में पहलवान विनेश फोगाट के प्रतियोगिता से बाहर होने के मामले में भारतीय ओलिंपिक संघ (आईओए) को जरूरी कार्रवाई के लिए कहा है। खेल एवं युवा मामलों के मंत्री मनसुख मांडविया ने विनेश फोगाट के मामले में सदन में दिए बयान में कहा कि आईओए की प्रमुख पीटी उषा पेरिस में ही हैं और प्रधानमंत्री ने उनसे खुद बात की है। मांडविया ने कहा कि विनेश का वजन 50 किलोग्राम से 100 ग्राम अधिक पाया गया। उन्होंने कहा कि इस मामले में भारतीय ओलिंपिक संघ ने अंतरराष्ट्रीय कुश्ती संघ से कड़ा विरोध भी दर्ज कराया है।

First Published : August 8, 2024 | 7:31 AM IST