खेल

UEFA Champions League: बायर्न म्यूनिख ने चैंपियन्स लीग में पेरिस सेंट जर्मेन को हराया

Published by
मानसी वार्ष्णेय
Last Updated- February 15, 2023 | 11:26 AM IST

काइलियान एमबाप्पे स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में उतरने के बावजूद पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) को मंगलवार को यहां चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल में पहले चरण में बायर्न म्यूनिख के खिलाफ 0-1 की हार से नहीं बचा पाए।

पीएसजी की यह लगातार तीसरी और इस साल 11 मैच में पांचवीं हार है। मैच का एकमात्र गोल बायर्न के विंगर किंगस्ले कोमान ने 53वें मिनट में बाएं छोर से अल्फांसो डेविस के क्रॉस पर किया।

विश्व कप स्टार एमबाप्पे चोट से उबरने के बाद दूसरे हाफ में स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में उतरे। उनके दो संभावित गोल हालांकि ऑफ साइड हो गए। क्वार्टर फाइनल का दूसरा चरण आठ मार्च को खेला जाएगा।

First Published : February 15, 2023 | 11:26 AM IST