खेल

Rishabh Pant Car Accident: सड़क हादसे में घायल हुए क्रिकेटर ऋषभ पंत, अस्पताल में भर्ती

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- December 30, 2022 | 11:28 AM IST

भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का शुक्रवार एक्सीडेंट हो गया है। यह सड़क हादसा दिल्ली-देहरादून हाईवे पर रुड़की बॉर्डर के पास आज सुबह हुआ है। सड़क दुर्घटना में पंत गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। ऋषभ पंत (25) को देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक, ऋषभ पंत के पैर में गंभीर चोट आई है।

रिपोर्ट के मुताबिक, पंत की बीएमडब्‍ल्‍यू कार का एक्सीडेंट रुड़की के नारसन बॉर्डर पर मोहम्मदपुर झाल के समीप मोड़ पर हुआ।

इस हादसे में भारतीय क्रिकेटर की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। मीडिया खबरों के अनुसार, उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई थी, जिसके बाद उनकी कार में भीषण आग भी लग गई। रिपोर्ट के मुताबिक धुंध के चलते हादसा हुआ है।

हादसे के वक्त मौजूद स्थानीय लोगों ने पंत को तुरंत गाड़ी से बाहर निकाला और दुर्घटना के बाद तुरंत 108 की मदद से उपचार के लिए उन्हें रुड़की के सिविल अस्पताल भेजा गया।

न्सूयूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सूत्र ने कहा, “जब कार दिल्ली नरसन बॉर्डर पर डिवाइडर से टकराई तब पंत खुद गाड़ी चला रहे थे। उन्हें तुरंत सक्षम अस्पताल ले जाया गया, लेकिन आगे के इलाज के लिए मैक्स अस्पताल ले जाया जाएगा।”

पंत को श्रीलंका के खिलाफ आगामी सीरीज से बाहर रखा गया है क्योंकि उन्हें फरवरी में होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले एक कार्यक्रम के लिए एनसीए में शामिल होना है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज में भारत की जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी।

डीडीसीए के सचिव सिद्धार्थ साहिब सिंह ने एक बयान में कहा, “हम सभी चिंतित हैं, लेकिन शुक्र है कि उनकी हालत स्थिर है। हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।” पंत ने अब तक 33 टेस्ट में पांच शतक और 11 अर्धशतक की मदद से 2,271 रन बनाए हैं। उन्होंने 30 वनडे और 66 टी-ट्वेंटी में भी देश का प्रतिनिधित्व किया है।

First Published : December 30, 2022 | 9:54 AM IST