Categories: खेल

यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री 24 फीसदी बढ़ी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 9:57 AM IST

वाहन डीलरों के संगठन फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) ने आज कहा कि त्योहारी मांग के कारण दिसंबर में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री 23.99 फीसदी बढ़कर 2,71,249 वाहन हो गई। फाडा के अनुसार यात्री वाहनों की बिक्री दिसंबर 2019 में 2,18,775 वाहन रही थी।
फाडा ने देश के 1,477 क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों (आरटीओ) में 1,270 से वाहन पंजीकरण के आंकड़े जमा किए। इन आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर 2019 में दोपहिया वाहनों की बिक्री 11.88 फीसदी बढ़कर 14,24,620 वाहन हो गई जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 12,73,318 वाहन रही थी। हालांकि, वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री दिसंबर 2020 में 13.52 फीसदी घटकर 51,454 वाहन रह गई जो इससे एक साल पहले की समान अवधि में 59,497 वाहन रही थी।
इसी तरह, तिपहिया वाहनों की बिक्री दिसंबर 2020 में 52.75 फीसदी घटकर 27,715 वाहन रह गई जो दिसंबर 2019 में 58,651 वाहन रही थी। दिसंबर 2020 में ट्रैक्टरों की बिक्री 35.49 फीसदी बढ़कर 69,105 ट्रैक्टर हो गई जबकि दिसंबर 2019 में यह आंकड़ा 51,004 ट्रैक्टरों का रहा था।
फाडा के अध्यक्ष विंकेश गुलाटी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में पहली बार दिसंबर में वाहनों के पंजीकरण बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि फसल अच्छी होने, दोपहिया श्रेणी में आकर्षक छूट, यात्री वाहनों में नई पेशकश और जनवरी महीने में कीमत बढऩे की आशंका के कारण मांग में तेज बनी रही।

First Published : January 12, 2021 | 12:08 AM IST