भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) क्रिकेट की दुनिया में अपनी छाप छोड़ने के बाद अब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भी अपना नाम का डंका बजाने को तैयार हैं। माही के प्रोडक्शन हाउस धोनी एंटरटेनमेंट (Dhoni Entertainment) ने अपने पहले ड्रीम प्रोजेक्ट की घोषणा कर दी है।
धोनी की प्रोडक्शन हाउस ने ट्वीट के माध्यम से फिल्म की कास्ट और टाइटल के साथ पोस्टर (MS Dhoni Film Poster) की डीटेल्स शेयर की है।
बता दें कि धोनी इंटरटेनमेंट की इस फिल्म का नाम ‘LSG: Lets Get Married’ यानी ‘एलएसजी: लेट्स गेट मैरिड’ है। फिल्क कास्ट की बात करें तो इसमें हरिश कल्याण, इवाना, नादिया और योगी बाबू खास भूमिका में नजर आएंगे।
Dhoni Entertainment की इस फिल्म का मोशन पोस्टर (motion poster) एनीमेशन जैसा रखा गया है। इस फिल्म का डायरेक्शन रमेश थमिलमानी (Ramesh Thamilmani) ने किया है। बता दें कि रमेश की यह पहली फिल्म है।
यह एक कम बजट वाली फिल्म है, जिसकी प्रोड्यूसर माही की पत्नी साक्षी सिंह धोनी है।
इस फिल्म में मुख्य भूमिका में तमिल एक्टर हरीश कल्याण नजर आएंगे, जिनका नाम उनकी फिल्म ‘प्यार प्रेम काधल’ (Pyaar Prema Kadhal) से हुआ था। वहीं, एक्ट्रेस इवाना ने पिछले साल ‘लव टुडे’ फिल्म में काम किया था, जो की एक सुपर हिट फिल्म रही थी। इसी फिल्म में अच्छी भूमिका निभाने के बाद ही इवाना ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई।
बता दें कि धोनी ने अपने प्रोडक्शन हाउस को साल 2022 में लॉन्च किया था, जिसकी जानकारी Let’s Cinema ने दी थी।