facebookmetapixel
Health Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय अधिकतर लोग क्या गलती करते हैं?दिल्ली की हवा इतनी खराब कैसे हुई? स्टडी में दावा: राजधानी के 65% प्रदूषण के लिए NCR व दूसरे राज्य जिम्मेदारExplainer: 50 शहरों में हिंसा, खामेनेई की धमकी और ट्रंप की चेतावनी…ईरान में आखिर हो क्या रहा है?Credit Card Tips: बिल टाइम पर चुकाया, फिर भी गिरा CIBIL? ये है चुपचाप स्कोर घटाने वाला नंबर!आस्था का महासैलाब: पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ शुरू हुआ माघ मेला, 19 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी2026 में हिल सकती है वैश्विक अर्थव्यवस्था, एक झटका बदल देगा सब कुछ…रॉबर्ट कियोसाकी ने फिर चेतायाKotak Mahindra Bank का निवेशकों को जबरदस्त तोहफा: 1:5 में होगा स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सकनाडा ने एयर इंडिया को दी कड़ी चेतावनी, नियम तोड़ने पर उड़ान दस्तावेज रद्द हो सकते हैंट्रंप का दावा: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी गिरफ्त में; हवाई हमलों की भी पुष्टि कीHome Loan: होम लोन लेने से पहले ये गलतियां न करें, वरना एप्लीकेशन हो सकती है रिजेक्ट

Paris Olympics: पेरिस ओलिंपिक में भारत का सबसे बड़ा शूटिंग दल

साल 2000 में सिडनी ओलिंपिक में भारत की ओर से सिर्फ एक महिला निशानेबाज गई थीं।

Last Updated- July 30, 2024 | 11:08 PM IST
ओलिंपिक हीरो की लोकप्रियता भुनाने को आतुर दिख रहीं कंपनियां Companies seem eager to cash in on the popularity of Olympic heroes

पेरिस ओलिंपिक में मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने निशानेबाजी में भारत के लिए दूसरा पदक हासिल कर लिया है। भारत ने इस पदक के साथ निशानेबाजी में अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बराबरी कर ली है। इससे पहले भारत ने साल 2012 के लंदन ओलिंपिक में निशानेबाजी में दो पदक जीते थे। खबर प्रकाशित होने तक भारतीय दल निशानेबाजी की चार स्पर्धाओं में पदक की दौड़ में पहुंच चुका है और यह किसी भी ओलिंपिक में भारतीय टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

निशानेबाजी की आधी स्पर्धाएं अभी खेली जानी हैं और उम्मीद की जा रही है कि पेरिस से तीन घंटे की दूरी पर स्थित शतोहू शूटिंग सेटर में भारतीय खिलाड़ी कई बार पदक के लिए पोडियम तक पहुंचेंगे क्योंकि इस बार भारत ने ओलिंपिक में निशानेबाजी के लिए सबसे ज्यादा 21 खिलाड़ियों को पेरिस भेजा है।

ऐसा पहली बार हुआ है कि भारतीय दल में पुरुषों की तुलना में महिला खिलाड़ियों की तादाद अधिक है। इस बार ओलिंपिक के लिए भारत की ओर से 11 महिलाएं और 10 पुरुष निशानेबाजों ने क्वालिफाई किया है। साल 2000 में सिडनी ओलिंपिक में भारत की ओर से सिर्फ एक महिला निशानेबाज गई थीं।

भारतीय दल में एयर राइफल स्पर्धा में आठ, पिस्टल में सात, शॉटगन में छह निशानेबाज हैं। इस बार के भारतीय दल में युवा और अनुभवी निशानेबाजों का भी संयोजन है, जिसमें आधे से अधिक निशानेबाजों की उम्र 25 साल या उससे कम है।

लगभग सभी खिलाड़ियों के पास अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता का अनुभव है और ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, मनु भाकर, अंजुम मुदगिल और एलावेनिल वलारिवन चार ऐसे खिलाड़ी हैं जो दूसरी बार ओलिंपिक खेलों में हिस्सा ले रहे हैं।

First Published - July 30, 2024 | 11:07 PM IST

संबंधित पोस्ट