Neeraj Chopra Men’s Javelin Throw Final, Paris Olympics 2024: भारत की स्वर्ण पदक की सबसे बड़ी उम्मीद और पिछले चैम्पियन नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक की भालाफेंक स्पर्धा (Javelin Throw) में 89.45 के सत्र के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ रजत पदक (silver medal) जीता। जबकि, पाकिस्तान के अरशद नदीम को पेरिस ओलंपिक 2024 में जेवेलिन थ्रो के लिए स्वर्ण पदक (gold medal) मिला। नीरज का दूसरा थ्रो ही उनका एकमात्र वैध थ्रो (valid throw) रहा जिसमें उन्होंने 89.45 मीटर फेंका। इसके अलावा उनके पांचों प्रयास फाउल रहे।
वहीं पाकिस्तान के नदीम ने नया ओलंपिक रिकॉर्ड बनाते हुए दूसरा थ्रो ही 92.97 मीटर का लगाया। उन्होंने छठा और आखिरी थ्रो 91.79 मीटर का लगाया। पाकिस्तान का 1992 बार्सीलोना ओलंपिक के बाद यह पहला ओलंपिक पदक है । ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स तीसरे स्थान पर रहे ।
गौरतलब है कि पेरिस ओलंपिक 2024 से पहले के दस मुकाबलों में नीरज ने हमेशा नदीम को हराया था। पिछला ओलंपिक रिकॉर्ड नॉर्वे के आंद्रियास टी (Andreas Thorkildsen) के नाम था जिन्होंने 2008 में बीजिंग खेलों में 90.57 मीटर का थ्रो फेंका था।
यह नदीम का 90 मीटर का पहला प्रयास नहीं था, उन्होंने 2022 बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों (Birmingham Commonwealth Games) में गोल्ड जीतने के लिए 90.18 मीटर फेंका था। चोपड़ा उस गेम में चोट लगने की वजह से नहीं थे।
नदीम 90 मीटर से अधिक फेंकने वाले दूसरे एशियाई हैं। उनसे पहले चीनी ताइपे के चाओ-त्सुन चेंग (Chao-Tsun Cheng) ने 2017 में 91.36 मीटर का थ्रो फेंका था।
नदीम को 2018 एशियाई खेलों (sian Games) और 2018 राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games) में चोपड़ा ने हराया था।
उत्कृष्टता का साकार रूप हैं नीरज : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले भालाफेंक स्टार नीरज चोपड़ा को बधाई देते हुए कहा है कि वह उत्कृष्टता के साकार रूप हैं । तोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज ने 89.45 मीटर का थ्रो फेंककर पेरिस में रजत पदक हासिल किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर उन्हें बधाई देते हुए लिखा, ‘नीरज चोपड़ा उत्कृष्टता का साकार रूप हैं। बार बार उन्होंने अपनी श्रेष्ठता की बानगी दी है। भारत हर्षित है कि उन्होंने एक बार फिर ओलंपिक में सफलता पाई है।’’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘रजत जीतने पर उन्हें बधाई । वह आने वाले असंख्य एथलीटों को अपने सपने पूरे करने और देश को गौरवान्वित करने के लिये प्रेरित करते रहेंगे।’’