Categories: खेल

ओला ने लंदन में ई-वाहन श्रेणी शुरू की

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 4:51 AM IST

मोबिलिटी कंपनी ओला अपने राइड-हेलिंग प्लेटफॉर्म पर एक नई इलेक्ट्रिक वाहन श्रेणी शुरू कर रही है जो सवारियों को विशेष तौर पर पूरी तरह इलेक्ट्रिक वाहनों में सवारी के लिए बुकिंग करने की सुविधा उपलब्ध कराएगी। इस श्रेणी को ओला ईवी नाम दिया गया है जो सॉफ्टबैंक के निवेश वाली इस कंपनी की पहली वैश्विक पहल है। ओला ईवी को फिलहाल लंदन में शुरू किया गया है। बाद में कंपनी अपने परिचालन वाले दुनिया के अन्य शहरों में इसका विस्तार करेगी। ओला ईवी श्रेणी को ओला ऐप पर एक आरामदायक श्रेणी के तौर पर शुरू किया गया है और इसके लिए ग्राहकों को समान लागत आएगी। ओला ईवी के तहत लंदन में 700 ड्राइवर होंगे और आगामी महीनों के दौरान इसमें वृद्धि होने की उम्मीद है।
ओला यूके के प्रबंध निदेशक मार्क रोजेंडल ने कहा, ‘ब्रिटेन में इसकी शुरुआत करने के बाद ओला लगातार नवाचार करने और मोबिलिटी की कठिन चुनौतियों से निपटने में मदद करने पर ध्यान केंद्रित करेगी।’ उन्होंने कहा, ‘ओला ईवी का लॉन्च एक अन्य जबरदस्त उदाहरण है और इसके तहत सवारियों एवं ड्राइवरों को उत्सर्जन मुक्त सवारी में अपनी भूमिका निभाने का अवसर प्रदान किया गया है।’

आने वाले महीनों में ओला द्वारा किए जाने वाले उपायों में यह पहला कदम है। कंपनी ने पर्यावरण के अनुकूल अपने परिवहन नेटवर्क, शून्य कार्बन उत्सर्जन और लंदन में हवा की गुणवत्ता को बेहतर करने के लिए वहां के मेयर द्वारा तैयार की गई दमदार योजनाओं में मदद करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई है।
ओला अपनी नई ओला ईवी श्रेणी का उपयोग करने वाले ड्राइवरों को प्रोत्साहन भी दे रही है। कंपनी ने अपने सभी इलेक्ट्रिक कार सवारी के लिए पहले तीन महीनों के दौरान बाजार में सबसे अधिक शून्य फीसदी कमीशन दर की पेशकश की है।

First Published : May 14, 2021 | 12:04 AM IST