facebookmetapixel
ITC Share Price: दो दिन में 15% लुढ़का, अब ब्रोकरेज ने किया डाउनग्रेड; आगे क्या करें निवेशक ?8th Pay Commission, EPF, टैक्स से लेकर बैंकिंग तक: 2026 में आपके लिए क्या-क्या बदलने वाला है?Mirae Asset की पैसा 4 गुना करने वाली स्कीम, मंथली ₹10,000 की SIP से 10 साल में बना ₹30 लाख का फंड32% रिटर्न देने को तैयार ये Media Stock, ब्रोकरेज ने कहा- कंसोलिडेशन का फेस पूरा; अब भरेगा उड़ानFASTag यूजर्स को बड़ी राहत: 1 फरवरी से कारों के लिए KYV की झंझट खत्म, NHAI का बड़ा फैसलासफायर फूड्स का देवयानी इंटरनेशनल में मर्जर, शेयरहोल्डर्स को होगा फायदा? जानें कितने मिलेंगे शेयरसिगरेट कंपनियों के शेयरों में नहीं थम रही गिरावट, लगातार दूसरे दिन टूटे; ITC 5% लुढ़कानए मेट्रो एयरपोर्ट से हॉस्पिटैलिटी कारोबार को बूस्ट, होटलों में कमरों की कमी होगी दूरदिसंबर में मैन्युफैक्चरिंग की रफ्तार धीमी, PMI घटकर 55.0 पर आयानए साल की रात ऑर्डर में बिरयानी और अंगूर सबसे आगे

निसान 15 और देशों को मैग्नाइट निर्यात करेगी

Last Updated- December 11, 2022 | 9:35 PM IST

भारत, दक्षिण अफ्रीका और इंडोनेशिया में मैग्नाइट कॉम्पैक्ट एसयूवी की सफलता के बाद, निसान ने चेन्नई इकाई से मैग्नाइट के निर्यात का विस्तार 15 और देशों तक कर दिया है।
तमिलनाडु में निसान के चेन्नई संयंत्र में उत्पादित होने वाली मैग्नाइट की शुरुआत दिसंबर 2020 में की गई थी और तब से यह अकेले भारत में ही 78,000 ग्राहकों की बुकिंग हासिल कर चुकी है और 6,344 इकाइयों का विदेशों में भेजा गया है। पिछले साल दक्षिण अफ्रीका और इंडोनेशिया में मैग्नाइट की सफल शुरुआत के बाद पुरस्कार विजेता यह कार नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, श्रीलंका, ब्रुनेई, युगांडा, केन्या, सेशेल्स, मोजाम्बिक, जाम्बिया, मॉरीशस तंजानिया और
मलावी में ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी।
अफ्रीका, पश्चिमी एशिया, भारत, यूरोप और ओशिनिया क्षेत्र के निसान के चेयरपर्सन गिलओमे कार्टियर ने कहा कि मैं इस बात से उत्साहित हूं कि कई और बाजारों में ग्राहक मैग्नाइट का अनुभव प्राप्त कर पाएंगे। यह हमारे ग्राहकों के लिए निसान की एक मजबूत और विशिष्ट पहचान के साथ आकर्षक उत्पाद लाने में निसान के अभिनव दृष्टिकोण का एक बड़ा उदाहरण है। उन्होंने कहा कि मैग्नाइट एक विशेष कार है और निसान के डिजाइन और इंजीनियरिंग के साथ-साथ भारतीय विनिर्माण की ताकत और विशेषज्ञता के लिए एक शानदार वाहन है। कोविड-19 महामारी की चुनौतियों और मौजूदा सेमीकंडक्टर की कमी के बावजूद इसकी शुरुआत के बाद से चेन्नई में 42,000 से अधिक मैग्नाइट का उत्पादन किया जा चुका है।
मैग्नाइट निसान नेक्स्ट की उस बदलाव योजना के तहत पेश किया जाने वाला पहला वैश्विक उत्पाद था, जिसने कंपनी का ध्यान उन अधिक मांग वाले उत्पादों की ओर स्थानांतरित कर दिया, जो कारोबार और ग्राहकों को स्थायी मूल्य प्रदान करते हैं।

First Published - January 28, 2022 | 11:28 PM IST

संबंधित पोस्ट