Jake Paul vs Mike Tyson Fight (PC-@netflix)
Jake Paul vs Mike Tyson: माइक टायसन, 58 साल की उम्र में, एक बार फिर रिंग में वापसी कर रहे हैं और उनका मुकाबला 27 साल के यूट्यूबर से बॉक्सर बने जेक पॉल से होगा। यह फाइट शुक्रवार, 15 नवंबर को टेक्सास के आर्लिंगटन स्थित एटी एंड टी स्टेडियम में होगी। इसे “बैटल ऑफ जेनरेशन” नाम दिया गया है, जिसमें एक ओर दिग्गज हेवीवेट चैंपियन टायसन होंगे और दूसरी ओर उनकी आधी उम्र के उभरते स्टार जेक पॉल।
टेक्सस के लाइसेंसिंग एंड रेगुलेशंस डिपार्टमेंट द्वारा स्वीकृत इस प्रोफेशनल मुकाबले को पहले 20 जुलाई को आयोजित किया जाना था, लेकिन माइक टायसन की हेल्थ इशू (अल्सर) के कारण इसे पोस्टपोन कर दिया गया। अब यह मुकाबला दर्शकों के लिए और भी खास हो गया है, क्योंकि 31 साल के उम्र के अंतर ने इसे बेहद रोमांचक बना दिया है।
माइक टायसन के लिए यह मुकाबला बहुत खास है क्योंकि वह 19 साल बाद रिंग में लौट रहे हैं। टायसन ने 2005 में केविन मैकब्राइड से हारने के बाद बॉक्सिंग छोड़ दी थी। 20 साल की उम्र में वर्ल्ड हेवीवेट टाइटल जीतने वाले सबसे युवा बॉक्सर टायसन ने अपने करियर में 58 में से 50 मुकाबले जीते हैं। उनके फैंस को उम्मीद है कि वह फिर से शानदार प्रदर्शन करेंगे।
दूसरी तरफ, जेक पॉल अपनी सबसे बड़ी जीत की तैयारी कर रहे हैं। 2018 में करियर शुरू करने वाले पॉल का रिकॉर्ड अब तक 10-1 है। अपनी ताकतवर पंचों के लिए फेमस पॉल ने 2023 में तीन मुकाबले जीते, जिनमें से दो पहले ही राउंड में खत्म कर दिए।
Jake Paul-Mike Tyson के बीच होने वाली फाइट में बदलाव
इस फाइट में एक खास बदलाव किया गया है, इस मुकाबले में आठ राउंड होंगे, जिनमें हर राउंड दो मिनट का होगा। दोनों फाइटर्स 14-औंस के ग्लव्स पहनेंगे, जो आमतौर पर इस्तेमाल होने वाले 10-औंस के ग्लव्स से भारी हैं। इसका उद्देश्य नॉकआउट्स के चांस कम करना और चोटों से बचाव सुनिश्चित करना है।
Jake Paul vs Mike Tyson: जानें कब और कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग
Jake Paul और Mike Tyson की बहुप्रतीक्षित फाइट आज (15 नवंबर) AT&T स्टेडियम, Arlington, Texas में होगी। यह मुकाबला रात 8 बजे ET (भारत में 16 नवंबर को सुबह 6:30 बजे) शुरू होगा।
जेक पॉल बनाम माइक टायसन फाइट की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
लाइव स्ट्रीमिंग की बात करें तो यह फाइट किसी भी टेलीविजन चैनल पर उपलब्ध नहीं होगी। इसे एक्सक्लूसिवली Netflix पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। दर्शक Netflix पर इस मुकाबले का सीधा आनंद ले सकते हैं।