खेल

IPL 2025: भारत-पाक सीजफायर के बाद IPL पर राहत की उम्मीद, BCCI आज करेगा अहम बैठक

BCCI की बैठक का सबसे बड़ा एजेंडा यही होगा कि टूर्नामेंट को फिर कब से शुरू किया जाए।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 11, 2025 | 3:23 PM IST

IPL 2025: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते BCCI ने 9 मई को IPL 2025 को एक हफ्ते के लिए स्थगित करने की घोषणा की थी। लेकिन 10 मई को दोनों देशों के बीच तत्काल प्रभाव से सीजफायर की घोषणा के बाद टूर्नामेंट फिर से शुरू होने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। इसी सिलसिले में आज (रविवार) BCCI की सभी 10 IPL टीमों और संबंधित हितधारकों के साथ अहम बैठक हो रही है।

अब सवाल उठता है कि इस बैठक में क्या फैसले लिए जा सकते हैं और IPL 2025 कब से फिर शुरू होगा?

IPL 2025 की नई शुरुआत कब से?

BCCI की बैठक का सबसे बड़ा एजेंडा यही होगा कि टूर्नामेंट को फिर कब से शुरू किया जाए। संभावना है कि मौजूदा स्थगन की अवधि खत्म होने के बाद यानी गुरुवार या शुक्रवार से IPL फिर से शुरू हो सकता है। हालांकि अगर बोर्ड थोड़ा और सतर्क रुख अपनाता है तो फैसला कुछ और दिन के लिए टल सकता है।

क्या टूर्नामेंट पहले जैसी योजना पर लौटेगा?

BCCI यह फैसला भी ले सकता है कि बचे हुए मैच उसी योजना के तहत कराए जाएं, जैसे पहले तय किया गया था। अभी सीजन के 16 मुकाबले बाकी हैं। अगर भारत-पाक तनाव सीजफायर के बाद नहीं बढ़ता है तो BCCI के लिए लॉजिस्टिक या शेड्यूलिंग में कोई बड़ी समस्या नहीं होगी और टूर्नामेंट थोड़ी देरी से ही सही, पूरा हो जाएगा।

BCCI का ‘प्लान B’ भी हो सकता है लागू

IPL के स्थगन के बाद BCCI ने एक वैकल्पिक योजना (Plan B) भी तैयार की थी, जिसमें बाकी मैच एक या दो शहरों—जैसे चेन्नई, बेंगलुरु या हैदराबाद—में कराने की बात थी। अब जबकि टूर्नामेंट को फिर से पहले जैसी योजना पर लाया जा सकता है, तब भी बोर्ड एहतियातन Plan B को लागू कर सकता है ताकि किसी भी नए व्यवधान से बचा जा सके।

डबल-हेडर से कम किया जा सकता है टूर्नामेंट का समय

IPL के स्थगन से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैलेंडर भी प्रभावित हुआ है। कई विदेशी बोर्डों को चिंता है कि IPL अगर ज्यादा खिंचता है तो उनके खिलाड़ी देश के लिए खेलने या IPL में रुकने के बीच फंस सकते हैं। ऐसे में BCCI बचे हुए मुकाबलों को डबल-हेडर (एक दिन में दो मैच) के रूप में आयोजित कर सकता है ताकि टूर्नामेंट तय समय के आसपास ही पूरा हो सके।

First Published : May 11, 2025 | 3:23 PM IST