खेल

IPL 2024: भारत में नहीं इस देश में हो सकता है आईपीएल का दूसरा फेज़, तैयारी में लगी BCCI

निवार को दोपहर 3 बजे चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करेगा। उसके बाद, बीसीसीआई तय करेगा कि आईपीएल को दुबई में शिफ्ट किया जाना चाहिए या नहीं।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 16, 2024 | 1:17 PM IST

क्रिकेट प्रेमियों का पसंदीदा, IPL यानी इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है। मैच के शेड्यूल को लेकर बात करें को बीसीसीआई ने अभी तक सिर्फ 21 मैचों का शेड्यूल ही जारी किया है।

हालांकि इस बीच ऐसी खबरें आ रही हैं कि अप्रैल-मई के दौरान होने वाले लोकसबा इलेक्शन के मद्देजर आईपीएल को भारत से दुबई शिफ्ट किया जा सकता है।

ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि देश के आगामी लोकसभा चुनावों और आईपीएल के मैचों की तारीखें क्लैश हो सकती है, यही कारण है कि बीसीसीआई आईपीएल के दूसरे भाग को दुबई में कराने के प्लान पर काम कर रही है।

ये भी पढ़ें- RCB: क्या IPL 2024 सीजन के पहले नाम बदलने जा रही है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर?

टाइम्स ऑफ इंडिया ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि ‘भारत का चुनाव आयोग शनिवार को दोपहर 3 बजे चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करेगा। उसके बाद, बीसीसीआई तय करेगा कि आईपीएल को दुबई में शिफ्ट किया जाना चाहिए या नहीं। इस समय बीसीसीआई के कुछ बड़े अधिकारी दुबई में ही मौजूद हैं, कयास है कि ये लोग आईपीएल के दूसरे भाग के आयोजन की संभावना का पता लगाने के लिए वहां पहुंचे हैं।

बता दें, आईपीएल के इस सीजन की शुरुआत 22 मार्च को चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच पहले मैच के साथ होगी।

First Published : March 16, 2024 | 1:17 PM IST