खेल

IPL 2023 प्लेऑफ की रेस हुई रोमांचक! 63 मैचों के बाद भी तीन टीमों की सीट खाली, जानिए पूरा गणित

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- May 17, 2023 | 2:12 PM IST

IPL 2023 का जैसा आगाज हुआ था समापन भी बिलकुल उसी दिशा में जा रहा है। दर्शकों को लगभग हर दूसरे मुकाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिली है।

यह सीजन किस कदर रोमांचक रहा है इस बात का अंदाजा इस आंकड़े से लगाया जा सकता है कि कुल 74 मैचों में से 63 मुकाबले पूरे होने के बावजूद प्लेऑफ की तीन सीटें अभी भी खाली है।

तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने बेहतरीन आखिरी ओवर डालकर लखनऊ सुपर जाइंट्स ने मुंबई इंडियंस पर पांच रन से हराकर प्लेऑफ की रेस को और रोमांचक कर दिया है। साथ ही इसके जीत के साथ लखनऊ सुपर जाइंट्स के प्लेआफ का दावा भी पुख्ता हो गया है।

अभी तक सिर्फ गुजरात टाइटंस ही क्वालीफाई कर सकी

आईपीएल के मौजूदा सीजन में अभी तक सिर्फ गुजरात टाइटंस ही क्वालीफाई कर सकी है जबकि प्लेऑफ के 3 स्थानों के लिए 5 टीमों में जंग छिड़ी हुई है।

वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें अपना-अपना अगला मैच जीत जाती है, तो ये टीमें दूसरे और तीसरे स्थान पर रहते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी।

चौथे स्थान के लिए मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच कड़ी टक्कर

लेकिन चौथे स्थान के लिए मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है। ऊपर लिखे समीकरण के हिसाब से तीनों ही टीमों के 16-16 अंक हो जाएंगे। ऐसी स्थिति में रेट रन रेट की ऊपर सारा दारोमदार होगा।

मुंबई और पंजाब की टीम से आरसीबी का रेट रन रेट ज्यादा है। इस स्थिति में आरसीबी की टीम चौथे स्थान पर रहते हुए क्वालीफाई कर सकती है। वहीं, अगर सीएसके और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें अपना आखिरी मुकाबला हार जाती हैं, तो उस स्थिति में पंजाब किंग्स के लिए प्लेऑफ के लिए दरवाजे खुल जाएंगे।

First Published : May 17, 2023 | 2:12 PM IST