Ind Vs Pak Match Today: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के सुपर 4 (Asia Cup Super Four) का मैच रविवार को बारिश के कारण रुक गया। भारत ने 24.1 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 147 रन बना लिए है।
कप्तान रोहित शर्मा और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की तेज अर्धशतकीय पारियों की बदौलत भारत फिलहाल मजबूत स्थिति में हैं।
रोहित शर्मा 56 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, शुभमन 58 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। विराट कोहली नाबाद 8 रन और केएल राहुल नाबाद 17 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
पाकिस्तान का टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला
इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने रविवार को यहां भारत के खिलाफ एशिया कप (Asia Cup 2023) के सुपर चार मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
भारतीय टीम में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और लोकेश राहुल (KL Rahul) की वापसी हुई है। पीठ में जकड़न के कारण श्रेयस अय्यर इस मैच में नहीं खेलेंगे। पाकिस्तान ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।
एशिया कप में दूसरी बार पाकिस्तान से भिड़ेगी टीम इंडिया
रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम आज एशिया कप में दूसरी बार पाकिस्तान से भिड़ेगी। भारतीय टीम प्रबंधन का ध्यान टीम के लक्ष्यों पर तो लगा हुआ है लेकिन साथ ही वह पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर अपने सर्वश्रेष्ठ 11 खिलाड़ियों को उतारना चाहेगा।
वहीं, पाकितान की टीम भारत के खिलाफ पूरी तरह से आश्वस्त नजर आ रही है और टीम ने इस मुकाबले के लिए कोई बदलाव नहीं किया है। पाकिस्तान ने लाहौर में बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर दो अंक हासिल कर लिये हैं। इससे एक और जीत उन्हें आसानी से फाइनल में पहुंचा देगी।
पाकिस्तान के घातक गेंदबाजी आक्रमण से निपटना होगा
भारत भी तालिका में शामिल होना चाहेगा लेकिन उन्हें पाकिस्तान के घातक गेंदबाजी आक्रमण से निपटना होगा क्योंकि वे पिच की प्रकृति के बावजूद प्रभावित गेंदबाजी करने में सक्षम हैं। निश्चित रूप से रोहित और अन्य भारतीय बल्लेबाज शाहीन शाह अफरीदी की तेज तर्रार गेंदों से सतर्क रहेंगे लेकिन पाकिस्तान की गेंदबाजी इकाई में अन्य गेंदबाज भी इतने ही घातक हैं।
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज।
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ।