खेल

Hamburg Open 2023: जर्मनी की नोमा नोहा अकुगु हैम्बर्ग ओपन के फाइनल में

दुनिया की 207वीं नंबर की खिलाड़ी 19 वर्ष की नोहा अकुगी ने रूस की डायना स्नाइडेर को 6 . 3, 6 . 3 से हराकर फाइनल में जगह बनाई ।

Published by
भाषा   
Last Updated- July 29, 2023 | 11:51 AM IST

Hamburg Open 2023: जर्मनी की युवा नोमा नोहा अकुगी ने पहली बार किसी डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ में खेलते हुए हैम्बर्ग यूरोपियन ओपन टेनिस के फाइनल में प्रवेश कर लिया।

दुनिया की 207वीं नंबर की खिलाड़ी 19 वर्ष की नोहा अकुगी ने रूस की डायना स्नाइडेर को 6 . 3, 6 . 3 से हराकर फाइनल में जगह बनाई ।

हैम्बर्ग की ही रहने वाली नोहा अकुगी को टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड के जरिए प्रवेश मिला था । अभी तक वह निचले दर्जे के आईटीएफ टूर्नामेंट ही खेलती आई है और फ्रेंच ओपन तथा विम्बलडन के क्वालीफाइंग दौर से बाहर हो गई थी । अब उनका सामना नीदरलैंड की 32 वर्ष की अरांतजा रूस से होगा जिसने डारिया साविले को 2 . 6, 6 . 3, 6 . 1 से हराया ।

ये भी पढ़ें: SLNC 2021: पूवम्मा ने खेलों में की वापसी, जेना ने निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ खिताब जीता

पुरूष वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त कैस्पर रूड को आर्थर फिल्स ने 6 .0, 6 . 4 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई । अब उनका सामना अलेक्जेंडर ज्वेरेव से होगा जिसने लुका वान आशे को 6 . 3, 6 . 4 से हराया ।

वहीं लाज्लो जेरे ने गत चैम्पियन लोरेंजो मुसेत्ती को 7 . 5, 6 . 3 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया जहां वह चीन के झांग झिझेन से खेलेंगे ।

First Published : July 29, 2023 | 11:51 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)