खेल

CSK vs GT IPL Final 2023: अगर आज भी बारिश की भेंट चढ़ा फाइनल मैच तो क्या होगा?

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 29, 2023 | 12:21 PM IST

अहमदाबाद में भारी बारिश के कारण चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच IPL 2023 का फाइनल अब ‘रिजर्व डे’ यानी सोमवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जायेगा। ऐसा पहली बार है जब IPL फाइनल रिजर्व डे को खेला जाएगा।

IPL के ऑफिशिल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट कर बताया गया कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेले जाने वाले फाइनल मैच को अब ‘रिजर्व डे’ के दिन खेला जाएगा। फाइनल मैच के भौतिक टिकट (Physical tickets) कल (सोमवार) मान्य होंगे। हम आपसे टिकटों को सुरक्षित रखने का अनुरोध करते हैं।

अगर आज भी बारिश की भेंट चढ़ा फाइनल तो क्या होगा?

रिजर्व डे पर कट-ऑफ टाइम के नियम वही रहेंगे जो रविवार के लिए थे। रात 9:35 बजे के बाद, मैच अधिकारी 12:06 AM (IST) तक पांच ओवरों के मुकाबले की संभावना के साथ ओवरों को कम करना शुरू कर देंगे। सुपर ओवर से मामले को निपटाने का मौका भी होगा जिसके लिए आउटफील्ड और पिच 1.20 AM (IST) तक तैयार होनी चाहिए।

लेकिन अगर रिजर्व डे पर भी फाइनल नहीं खेला जा सका, तो 70 मैचों के लीग पेज के अंत में पॉइंट्स टेबल में टॉप रैंक वाली टीम को विजेता घोषित किया जाएगा। इस नियम के मुताबिक गुजरात टाइटंस ट्रॉफी अपने घर ले जाएगी। GT ने लीग पेज में 14 गेम पूरे करने के बाद टॉप स्थान हासिल किया है। CSK पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर रही थी।

आज अहमदाबाद में कैसा रहेगा मौसम?

मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, अहमदाबाद में शाम 5 बजे के आसपास आंधी आने की संभावना जताई गई है और इसके लगभग एक घंटे तक रहने की उम्मीद है। हालांकि मैच के समय बारिश की कोई संभावना नहीं है। ऐसे में आज पूरा मैच हो सकता है।

First Published : May 29, 2023 | 12:07 PM IST