facebookmetapixel
नीति आयोग का सुझाव: भारत अपनी व्यापार रणनीति में पड़ोसी देशों पर ज्यादा ध्यान दें और निर्यात बढ़ाएंनवी मुंबई हवाई अड्डे में अदाणी करेगा 30,000 करोड़ रुपये का और निवेशSEBI ने सोशल मीडिया पर 1,00,000 से ज्यादा भ्रामक सामग्री पकड़ी, निवेशकों को सतर्क रहने की चेतावनीGSK Pharma का शेयर तीन महीने में 20% टूटा, नई पेशकशों और वैक्सीन सेगमेंट पर निर्भर करेगा सुधारTata Capital का IPO पहले दिन 40 फीसदी सब्सक्राइब, खुदरा और एंकर निवेशकों ने दिखाई दिलचस्पीसितंबर तिमाही में निजी बैंकों का बाजार पूंजीकरण घटा, सरकारी बैंकों ने दिखाया बेहतर प्रदर्शनRBI की डॉलर बिक्री से रुपया सीमित दायरे में, FPI निकासी और बाजार की मांग ने रोकी बड़ी गिरावटसोना ₹1.23 लाख पर पहुंचा, चांदी ₹1.57 लाख पर, डॉलर की कमजोरी और सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ीनिफ्टी 25,000 के पार, सेंसेक्स 81,790 अंक पर बंद; बैंक और आईटी शेयरों की मजबूती से तेजीशेयर बाजार में रौनक, सेंसेक्स 81,790 और निफ्टी 25,077 पर बंद, आईटी और बैंकिंग शेयरों में जबरदस्त उछाल

Asian Games 2023: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने उजबेकिस्तान को 16-0 से हराया

तोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता दुनिया की तीसरे नंबर की टीम भारत के लिये यह पूल ए का बेमेल मुकाबला था ।

Last Updated- September 24, 2023 | 11:59 AM IST
indian men hockey team in Asian Games 2023

ललित उपाध्याय, वरूण कुमार और मनदीप सिंह की हैट्रिक के दम पर भारत ने एशियाई खेलों (Asian Games 2023) की पुरूष हॉकी स्पर्धा में रविवार को उजबेकिस्तान को 16-0 से रौंदकर जीत के साथ आगाज किया।

तोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता दुनिया की तीसरे नंबर की टीम भारत के लिये यह पूल ए का बेमेल मुकाबला था । उजबेकिस्तान एफआईएच रैंकिंग में 66वें स्थान पर है । भारत की ओर से ललित उपाध्याय (सातवां, 24वां ,37वां और 53वां मिनट) , मनदीप सिंह (18वां, 27वां और 28वां मिनट) और वरूण कुमार (12वां, 36वां, 50वां और 52वां मिनट) ने हैट्रिक लगाई ।

अभिषेक (17वां) , सुखजीत सिंह (42वां), शमशेर सिंह (43वां), अमित रोहिदास (38वां) और संजय (57वां) ने गोल किये । भारत को अब 26 सितंबर को सिंगापुर से खेलना है । भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने यह मैच नहीं खेला । उद्घाटन समारोह में वह ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन के साथ भारतीय दल के ध्वजवाहक थे जिसके बाद उन्हें आराम दिया गया ।

यह भी पढ़ें: Asian Games Visa Row : भारत के तीन खिलाड़ियों को चीन से वीजा न मिलने पर भड़के अनुराग ठाकुर

भारतीयों ने शुरू ही से दबदबा बनाते हुए सातवें मिनट में पहला गोल दाग दिया । भारत को पूरे 60 मिनट में 14 पेनल्टी कॉर्नर मिले जिनमें से पांच पर ही गोल हो सका जो कोच क्रेग फुल्टोन के लिये चिंता का विषय है । भारतीय फॉरवर्ड पंक्ति और मिडफील्डरों ने मिलकर 10 गोल किये और एक गोल पेनल्टी स्ट्रोक पर मिला । भारत को पांचवें ही मिनट में मौका मिला था लेकिन अभिषेक के शॉट को उजबेक गोलकीपर ने बचा लिया । इसके बाद सुखजीत ने भारत को पहला पेनल्टी कॉर्नर दिलाया लेकिन संजय उस पर गोल नहीं कर सके । ललित ने रिबाउंड पर गोल दागा । भारत की बढत 12वें मिनट में वरूण ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके दुगुनी की ।

दूसरे क्वार्टर की शुरूआत में भारत को मिला पेनल्टी कॉर्नर बेकार गया । भारत का तीसरा गोल 17वें मिनट में अभिषेक ने बाये फ्लैंक से मनदीप से मिले पास पर किया । मनदीप ने ब्रेक से पहले एक मिनट के भीतर दो गोल दागे । भारत को तीन मिनट के भीतर दो पेनल्टी कॉर्नर और मिले लेकिन गोल नहीं हो सका । हाफटाइम तक भारत के पास 7-0 की बढ़त थी ।

यह भी पढ़ें: Asian Games 2023: एशियाई खेलों में भारत का आज का कार्यक्रम, देखें लिस्ट

बारी बारी से गोलकीपिंग करने वाले पी आर श्रीजेश और कृशन बहादुर पाठक महज दर्शक बने रहे क्योंकि उजबेक खिलाड़ी हमले ही नहीं बोल सके । भारत ने आखिरी दो क्वार्टर में नौ और गोल किये जिनमें से चार पेनल्टी कॉर्नर और एक स्ट्रोक पर मिला ।

भारत की ओर से मनदीप सिंह (18वां, 27वां और 28वां मिनट), ललित उपाध्याय (सातवां, 24वां ,37वां और 53वां मिनट) , वरूण कुमार (12वां, 50वां और 52वां मिनट), अभिषेक (17वां) , सुखजीत सिंह (42वां), गुरजंत सिंह(42वां), नीलाकांता शर्मा (11वां), अमित रोहिदास (38वां) और संजय (57वां) ने गोल किये । भारत को अब 26 सितंबर को सिंगापुर से खेलना है ।

यह भी पढ़ें: IND W vs BAN W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम का सिल्वर मेडल हुआ पक्का, सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया

First Published - September 24, 2023 | 11:32 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट