facebookmetapixel
Year Ender 2025: ट्रंप के जवाबी शुल्क से हिला भारत, 2026 में विविध व्यापार रणनीति पर जोर छोटे राज्य बन गए GST कलेक्शन के नायक: ओडिशा और तेलंगाना ने पारंपरिक आर्थिक केंद्रों को दी चुनौतीYear Ender 2025: इस साल बड़ी तादाद में स्वतंत्र निदेशकों ने दिया इस्तीफा, जानें वजहेंGMP अनुपालन की चुनौती, एक चौथाई MSME दवा विनिर्माता ही मानकों पर खरा उतर पाएंगीतेजी के बाद नए साल में अमेरिका फोक्स्ड फंड्स का कम रह सकता है जलवासाल 2026 में क्या बरकरार रहेगी चांदी की चमक! एक्सपर्ट्स ने बताई आगे की इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी 2025 में चमका सोना, लेकिन 2026 में निवेशक सावधान: रिटर्न के पीछे भागने से बचें और संतुलन बनाए रखेंYear Ender 2025: भयावह हादसों ने दिए गहरे जख्म, प्लेन क्रैश, आग, बाढ़ और भगदड़ ने खोली व्यवस्थाओं की कमजोरियांटाटा पावर का बड़ा लक्ष्य: 15% ऑपरेशन प्रॉफिट और मुंद्रा प्लांट जल्द फिर से शुरू होने की उम्मीदस्टोनपीक का ओपन ऑफर: कैस्ट्रॉल इंडिया के शेयर में बड़ी तेजी की संभावना कम

सीतारमण ने RBI के फैसले का स्वागत किया, बताया सही कदम

Last Updated- April 06, 2023 | 11:52 PM IST
‘Good call’: FM welcomes RBI decision

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को बेंचमार्क दरें अपरिवर्तित रखने के भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि आरबीआई ने सही कदम उठाया है।

आरबीआई की छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति ने आमसहमति से रीपो दरों को 6.50 फीसदी पर अपरिवर्तित रखने के लिए मतदान किया। सीतारमण ने कहा, कोविड महामारी और रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण बनीं प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद मुद्रास्फीति को छह प्रतिशत या इससे नीचे रखा गया है। केंद्र सरकार महंगाई के मुद्दे पर बेहद संवेदनशील और कदम उठाने वाली है।

सीतारमण ने कहा कि कोविड महामारी और रूस-यूक्रेन युद्ध का भारत में आयात होने वाली वस्तुओं की कीमतों पर असर पड़ा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने सब्सिडी सहित कई उपाय किए हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, क्या आप हर जगह मौजूद स्थिति की तुलना करेंगे, खासकर कोविड और रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद? जिन (कीमतों पर) वस्तुओं का हम आयात करते हैं, वे सभी आसमान छू रही हैं। इनका उत्पादन भारत में नहीं होता है। हम पूरी तरह से आयात करते हैं। क्या वह मूल्यवृद्धि मेरी है? लेकिन वह कीमत मुझे प्रभावित करती है। और वहां, मुझे समर्थन देना है।

उन्होंने कहा, प्रतिकूल परिस्थितियों में भी मुद्रास्फीति छह प्रतिशत या इससे नीचे रखी गई है। कई बार यह ऊपर चली जाती है। फिर हम रिजर्व बैंक के साथ मिलकर काम करते हैं और कहते हैं कि कृपया इसे नियंत्रण में रखें।

उन्होंने कहा कि यहां यह संभव नहीं होता है, जैसे कच्चा तेल और घरेलू गैस, जो आयात होता है, तो सरकार सब्सिडी देने की कोशिश करती है। सीतारमण ने कहा, हो सकता है कि यह पर्याप्त न हो, लेकिन हम सब्सिडी देने की कोशिश करते हैं। हमें ज्यादा आयात की अनुमति देनी होगी और सीमा शुल्क कम करना होगा ताकि अधिक खाद्य तेल आ सके।

First Published - April 6, 2023 | 11:26 PM IST

संबंधित पोस्ट