राजनीति

पवन खेड़ा मामला: असुविधा के लिए खेद है… इंडिगो ने कहा- जैसा कह रहे हैं अधिकारी, वैसा कर रहे हैं काम

Published by
भाषा
Last Updated- February 23, 2023 | 3:55 PM IST

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को रायपुर जाने वाली उड़ान से दिल्ली हवाई अड्डे पर उतारे जाने को लेकर राजनीतिक विवाद के बीच इंडिगो ने गुरुवार को कहा कि यात्री को पुलिस ने विमान से उतारा और वह संबंधित अधिकारियों की सलाह के अनुसार काम कर रही है।

एयरलाइन ने एक बयान में कहा, “उड़ान में अभी देरी हो रही है और अन्य यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है।” इसने कहा, “दिल्ली हवाई अड्डे पर पुलिस ने रायपुर जाने वाली उड़ान 6E 204 से एक यात्री को उतार दिया। कुछ अन्य यात्रियों ने भी अपनी मर्जी से उतरने का फैसला किया।”

घटना दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 पर हुई। बाद में खेड़ा को हिरासत में ले लिया गया। जब खेड़ा को विमान से उतरने के लिए कहा गया तो तब तक अधिकतर यात्री सवार हो चुके थे। कई कांग्रेस नेता खेड़ा के साथ उतर गए और वहां धरना शुरू कर दिया।

अधिकारियों के अनुसार, विमान के यात्रियों को इंडिगो की एक अन्य उड़ान से ले जाया गया, जो दिल्ली हवाई अड्डे से अपराह्न करीब ढाई बजे रायपुर के लिए रवाना हुई।

First Published : February 23, 2023 | 3:47 PM IST