राजनीति

जाति जनगणना देश का एक्सरे है: राहुल गांधी

जनसभा के दौरान कई छात्र आरओ परीक्षा के पेपर लीक की तख्ती लिए खड़े थे। इस पर राहुल गांधी ने कहा, ‘पेपर लीक करना आपको आगे बढ़ने से रोकने का तरीका है।’

Published by
भाषा   
Last Updated- February 18, 2024 | 10:38 PM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को प्रयागराज में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जाति जनगणना देश का एक्सरे है, इससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

स्वराज भवन से निकलकर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पास लक्ष्मी टाकीज चौराहे पर उन्होंने कहा, ‘जाति जनगणना आपका (युवाओं) का हथियार है और आपको पता लगाना है कि आपकी आबादी कितनी है और दूसरे नंबर पर पता लगाना है कि देश के धन पर आपकी कितनी हिस्सेदारी है।’

उन्होंने कहा, ‘इस देश में 73 प्रतिशत जातियों के पास कितना धन है? जाति जनगणना देश का एक्सरे है। इससे सब पता लग जाएगा तथा दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।’

जनसभा के दौरान कई छात्र आरओ परीक्षा के पेपर लीक की तख्ती लिए खड़े थे। इस पर राहुल गांधी ने कहा, ‘पेपर लीक करना आपको आगे बढ़ने से रोकने का तरीका है।’

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने बताया कि राहुल गांधी स्वराज भवन में कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद यात्रा निकाली।

राहुल ने वायनाड में स्थिति की समीक्षा की

जंगली जानवरों के हमलों में तीन लोगों की मौत हो जाने को लेकर केरल में हुए हिंसक प्रदर्शनों के एक दिन बाद, राहुल गांधी ने अधिकारियों के साथ स्थिति का जायजा लिया और उनसे मृतकों के परिजनों को अविलंब मुआवजा देने का आग्रह किया।

राहुल वायनाड से सांसद हैं। वहां मानव-पशु संघर्ष के समाधान की मांग कर रहे स्थानीय लोगों के विरोध-प्रदर्शन के मद्देनजर वह अपनी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ वाराणसी में अचानक बीच में ही छोड़कर वायनाड पहुंचे थे।

First Published : February 18, 2024 | 10:38 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)