कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को प्रयागराज में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जाति जनगणना देश का एक्सरे है, इससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।
स्वराज भवन से निकलकर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पास लक्ष्मी टाकीज चौराहे पर उन्होंने कहा, ‘जाति जनगणना आपका (युवाओं) का हथियार है और आपको पता लगाना है कि आपकी आबादी कितनी है और दूसरे नंबर पर पता लगाना है कि देश के धन पर आपकी कितनी हिस्सेदारी है।’
उन्होंने कहा, ‘इस देश में 73 प्रतिशत जातियों के पास कितना धन है? जाति जनगणना देश का एक्सरे है। इससे सब पता लग जाएगा तथा दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।’
जनसभा के दौरान कई छात्र आरओ परीक्षा के पेपर लीक की तख्ती लिए खड़े थे। इस पर राहुल गांधी ने कहा, ‘पेपर लीक करना आपको आगे बढ़ने से रोकने का तरीका है।’
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने बताया कि राहुल गांधी स्वराज भवन में कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद यात्रा निकाली।
जंगली जानवरों के हमलों में तीन लोगों की मौत हो जाने को लेकर केरल में हुए हिंसक प्रदर्शनों के एक दिन बाद, राहुल गांधी ने अधिकारियों के साथ स्थिति का जायजा लिया और उनसे मृतकों के परिजनों को अविलंब मुआवजा देने का आग्रह किया।
राहुल वायनाड से सांसद हैं। वहां मानव-पशु संघर्ष के समाधान की मांग कर रहे स्थानीय लोगों के विरोध-प्रदर्शन के मद्देनजर वह अपनी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ वाराणसी में अचानक बीच में ही छोड़कर वायनाड पहुंचे थे।