facebookmetapixel
Year Ender: SIP और खुदरा निवेशकों की ताकत से MF इंडस्ट्री ने 2025 में जोड़े रिकॉर्ड ₹14 लाख करोड़मुंबई में 14 साल में सबसे अधिक संपत्ति रजिस्ट्रेशन, 2025 में 1.5 लाख से ज्यादा यूनिट्स दर्जसर्वे का खुलासा: डर के कारण अमेरिका में 27% प्रवासी, ग्रीन कार्ड धारक भी यात्रा से दूरBank Holiday: 31 दिसंबर और 1 जनवरी को जानें कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक; चेक करें हॉलिडे लिस्टStock Market Holiday New Year 2026: निवेशकों के लिए जरूरी खबर, क्या 1 जनवरी को NSE और BSE बंद रहेंगे? जानेंNew Year Eve: Swiggy, Zomato से आज नहीं कर सकेंगे ऑर्डर? 1.5 लाख डिलीवरी वर्कर्स हड़ताल परGold silver price today: साल के अंतिम दिन मुनाफावसूली से लुढ़के सोना चांदी, चेक करें ताजा भाव2026 के लिए पोर्टफोलियो में रखें ये 3 ‘धुरंधर’ शेयर, Choice Broking ने बनाया टॉप पिकWeather Update Today: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा, जनजीवन अस्त-व्यस्त; मौसम विभाग ने जारी की चेतावनीShare Market Update: साल 2025 के आखिरी दिन बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 700 अंक उछला; निफ्टी 26150 के पार

कोलकाता में मई से मुफ्त में नहीं मिलेगा पानी

Last Updated- December 05, 2022 | 4:30 PM IST

पानी बचाने को बढ़ावा देने और पानी पर बढ़ रहे खर्च के मद्देनजर कोलकाता नगर निगम (केएमसी) वाटर मीटर लगाने की तैयार कर रहा है। निगम ने जाधवपुर विश्वविद्यालय के साथ मिलकर इस योजना का मसौदा तैयार कर लिया है।


निगम ने पानी के लिए टैक्स की दर को औपचारिक से घोषण नहीं किया है।निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक कोलकाता वालों को मई से पानी पर टैक्स देने के लिए तैयार रहना चाहिए।


इसमें गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों और झोपड़-पट्टी में रहने वाले लोगों को राहत दी जाएगी। केएमसी के सूत्रों के अनुसार अभी पानी की टैक्स की दर तय नहीं की गई है लेकिन अन्य महानगरों के मुकाबले यह दर 4 से 5 गुना तक कम रहेगी।


जाधवपुर विश्वविद्यालय की जीसीपी की समन्वयक जयश्री रॉय कहतीं हैं कि ‘जब चीजें मुफ्त में मिलती हैं तो उनका दुरुपयोग होने लगता है। ऐसे में यदि आप सीमा से अधिक पानी का उपयोग कर रहे हैं तो आपको इसके लिए टैक्स देने के लिए तैयार रहना चाहिए।’


रॉय के अनुसार प्रत्येक घर में प्रति व्यक्ति 65 लीटर पानी मुफ्त दिया जाएगा। इसके बाद प्रति लीटर पानी के उपयोग पर 0.1 पैसा चुकाना होगा।


केएमसी हर साल पानी के मद में 120 करोड़ रुपये खर्च करता है। इसमें से 52 करोड़ रुपये बिजली के बिल के रूप में चला जाता है।


इस योजना को अमली जामा पहनाने के लिए केएमसी 75,000 वाटर मीटर खरीदेगा। पहले चरण में ढाई लाख घरों को वाटर मीटर के दायरे में लाने की योजना है। कोलकाता नगर निगम ने इसके लिए बाकायदा एक सर्वे कराया है।


जाधवपुर विश्वविद्यालय के वैश्विक परिवर्तन कार्यक्रम (जीपीसी) को इस सर्वे को पूरा करने में एक साल का समय लगा।सर्वे में कई चौकाने वाली बातें सामने आई हैं।


इसमें पाया गया है कि 57.3 प्रतिशत कोलकाता वाले पानी को पीने लायक बनाने के लिए काफी खर्च करते हैं जबकि केएमसी ढ़ाई लाख घरों में साफ पानी पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च करता है।


केएमसी को औद्योगिक और व्यापार क्षेत्र से केवल 30 करोड़ रुपये मिलते हैं। निगम के शहर में पानी आपूर्ति के लिए 3 बड़े जल संयंत्र और 15 वाटर बूस्टर हैं।

First Published - March 10, 2008 | 9:57 PM IST

संबंधित पोस्ट