बेमौसम बारिश ने बिगाड़ दी महाराष्ट्र की आर्थिक सेहत

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 14, 2022 | 10:26 PM IST

कोरोना की मार से परेशान महाराष्ट्र में हुई बेमौसम बारिश ने राज्य की आर्थिक स्थिति और खराब कर दी है। फसलों को भारी नुकसान हुआ है। बाढ़ प्रभावित लोगों की सहायता करने के लिए राज्य के पास ऋण लेने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। इसलिए राज्य सरकार चाहती है कि सभी दल मिलकर केंद्र सरकार से तत्काल मदद करने की मांग करें।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने मराठवाड़ा और पश्चिमी महाराष्ट्र में भारी बारिश के बाद हुई क्षति का जायजा लेने के लिए सोमवार को दौरा शुरू किया। पिछले हफ्ते भारी बारिश और बाढ़ के कारण पुणे, औरंगाबाद और कोंकण क्षेत्र में कम से कम 48 लोगों की मौत हो गई, जबकि लाखों हेक्टेयर जमीन पर लगी फसलें बरबाद हो गईं। बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा करने के बाद सोलापुर में मुख्यमंत्री ठाकरे ने संवाददाताओं से कहा कि पिछले हफ्ते मॉनसून लौटने के दौरान शुरू हुई भारी बारिश के समय से ही वह स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आगामी दिनों में और बारिश होगी। संकट समाप्त होने के बाद हम हरसंभव तरीके से सहयोग करेंगे।

First Published : October 19, 2020 | 11:21 PM IST