प्रतीकात्मक तस्वीर | फोटो क्रेडिट: Commons
बिजली और उर्जा कंपनी Torrent Power Limited ने बुधवार को वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के नतीजे घोषित किए। इस तिमाही कंपनी का मुनाफा पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 146.3% बढ़कर 1,059.6 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी ने 430.2 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।
हालांकि, कंपनी की आय में 1.1% की मामूली कमी आई और यह 6,456.3 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 6,528.6 करोड़ रुपये थी। EBITDA 1.9% बढ़कर 1,130.4 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल 1,109 करोड़ रुपये था। EBITDA मार्जिन भी 17% से सुधरकर 17.5% हो गया। कंपनी का कुल व्यापक आय (TCI) 142% बढ़कर 1,085 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल यह 448 करोड़ रुपये था।
इस रिजल्ट पर कंपनी ने बताया कि गैस आधारित बिजली संयंत्रों और लाइसेंसी व फ्रेंचाइजी डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार से आय में बढ़ोतरी के चलते अच्छा मुनाफा मिला।
पूरा वित्त वर्ष 2025 देखें तो टोरेंट पावर की कुल व्यापक आय 63% बढ़कर 3,059 करोड़ रुपये रही, जो वित्त वर्ष 2024 में 1,882 करोड़ रुपये थी। कंपनी की वित्तीय स्थिति मजबूत बनी रही, जिसमें 31 मार्च 2025 तक नेट डेट-टू-इक्विटी अनुपात 0.40 और नेट डेट-टू-EBITDA अनुपात 1.41 रहा।
कंपनी ने शेयरधारकों के लिए 5 रुपये प्रति शेयर के अंतिम डिविडेंड की सिफारिश की है जो 50,39,03,543 इक्विटी शेयरों पर लागू होगा। अगर आगामी वार्षिक आम बैठक (AGM) में इसे मंजूरी मिलती है, तो यह डिविडेंड 4 सितंबर 2025 तक कर कटौती के बाद भुगतान किया जाएगा। इससे पहले, कंपनी ने चौथी तिमाही में 14 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड भी दिया था। इसके अलावा, बोर्ड ने 3,000 करोड़ रुपये तक के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (NCDs) निजी प्लेसमेंट के जरिए जुटाने की मंजूरी दी है।
रिजल्ट से पहले BSE पर टोरेंट पावर के शेयर 1.63% की बढ़त के साथ 1,450.50 रुपये पर बंद हुए।