कोरोनावायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन ने सबकी चिंता बढ़ा दी है जिसके मद्देनजर राज्य की कई महानगर पालिकाओं ने शहर में फिर से स्कूल खोलने के फैसले को फिलहाल 10-15 दिन के लिए टाल दिया है। मुंबई, पुणे, नाशिक जैसे शहरों में अब 1 दिसंबर से स्कूल नहीं खुलेंगे। ओमीक्रोन के संकट की जानकारी और तैयारी के अभाव में राज्य के दूसरे जिलों में भी 1 दिसंबर से स्कूल खोलने के निर्णय पर पुनर्विचार किया जा रहा है।
कोरोना की पहली और दूसरी लहर में सबसे ज्यादा प्रभावित रहने वाले मुंबई और पुणे ने सतर्कता बरतते हुए फिलहाल स्कूल खोलने के निर्णय को टाल दिया है। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) आयुक्त आईएस चहल और पुणे महानगर पालिका के महापौर मुरलीधर ने कहा कि उनके यहां स्कूल अब 1 दिसंबर से नहीं बल्कि 15 दिसंबर से फिर से खुलेंगे। इसी तरह नाशिक महानगर पालिका ने स्कूलों को फिर से खोलने की योजना को 10 दिसंबर तक स्थागित कर दी है। सरकारी आदेशानुसार शेष महाराष्ट्र में 1 दिसंबर से पहली से सातवीं तक के स्कूल खुलने हैं। जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार अपने निर्णय को फिलहाल कुछ दिन तक टालने पर विचार कर रही है।
