facebookmetapixel
GCC बना ग्रोथ इंजन, भारत का ऑफिस मार्केट नई ऊंचाइयों पर, 2026 तक आधे से ज्यादा हिस्सेदारी का अनुमानTata Capital Q3 Results: मुनाफा 16.9% उछलकर ₹1,256.87 करोड़ पर पहुंचा, NII में भी जबरदस्त ग्रोथSEBI का नया प्रस्ताव: ₹20,000 करोड़ AUM वाले इंडेक्स अब नियमों के दायरे में आएंगेSBI YONO यूजर्स को सरकार की चेतावनी: फर्जी आधार APK से रहें सावधान, नहीं तो होगा भारी नुकसानFlexi-Cap Funds: 2025 में रहा सुपरस्टार, AUM ₹5.52 लाख करोड़; फंड मैनेजर पर है भरोसा तो करें निवेशRealty Stock: नतीजों के बाद बनेगा रॉकेट! ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग के साथ दिया 61% अपसाइड का टारगेटQ3 रिजल्ट के बाद PNB का शेयर 52-वीक हाई से 5.37% नीचे लुढ़का; जानें क्या है कारणPNB Q3FY26 Results: मुनाफा 11.6% बढ़कर ₹5,189 करोड़ के पार, ब्याज से होने वाली आय भी 3% बढ़ाराहत अब काफी नहीं! एक्सपर्ट की मांग: बजट में प्री-फंडेड क्लाइमेट इंश्योरेंस पॉलिसी पर सोचे सरकार₹3 लाख के पार चांदी, क्या अभी भी कमाई का मौका बचा है, जानें क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट

कोरोना की दूसरी लहर में भी यूपी से खूब हुआ निर्यात

Last Updated- December 12, 2022 | 12:33 AM IST

कोराना की दूसरी लहर के दौरान भी उत्तर प्रदेश से हस्तशिल्प खासकर लकड़ी, सिल्क, जूट व इनसे बने उत्पादों का निर्यात खासा बढ़ा है।
महामारी के दौरान आर्थिक गतिविधियां ठप होने के बाद भी यूरोप व अमेरिकी देशों में उत्तर प्रदेश के लखनऊ, कानपुर, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, वाराणसी, भदोही और गोरखपुर सहित कई जिलों में लकड़ी, जूट, सिल्क से बनाए गए उत्पाद तथा कालीन आदि की मांग में इजाफा हुआ।
बीते साल के मुकाबले इस साल अप्रैल और मई महीने में 744.15 करोड़ रुपये के कालीन, 72.87 करोड़ रुपये के कॉटन एवं सिल्क, 328,60 करोड़ रुपये के कपड़े और लकड़ी तथा लकड़ी से बने खिलौनों, फोटोफ्रेम तथा अन्य कलाकृतियों का 433.81 करोड़ रुपये का निर्यात हुआ है जो वर्ष 2020 में हुए निर्यात से अधिक है। केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न राज्यों से हुए निर्यात के जारी किये गए नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक इस साल प्रदेश से 21,500.85 करोड़ रुपये के उत्पादों का निर्यात हुआ है। जो पिछले साल के मुकाबले 152.67 फीसदी अधिक है। बीते साल अप्रैल-मई में 8511.34 करोड़ रुपये का सामान निर्यात किया गया था।
प्रदेश सरकार के अधिकारियों के मुताबिक निर्यात को बढ़ावा देने के लिए शुरू किए गए प्रयासों के चलते ही लकड़ी एवं जूट से बने उत्पादों के अलावा चावल, खिलौने, दवाई, कालीन, सिल्क, उर्वरक, मछली उत्पाद, चीनी और कृत्रिम फूल जैसे सामानों के विदेशों से खूब आर्डर मिले। इसके परिणामस्वरूप अब यूपी निर्यात के मामले में देश में छठवें स्थान पर आ गया है।
निर्यात प्रोत्साहन के लिए प्रदेश सरकार ने हर जिले में ओवरसीज ट्रेड प्रमोशन ऐंड फैसिलिटेशन सेंटर बनाने का फैसला किया है। ओवरसीज ट्रेड प्रमोशन ऐंड फैसिलिटेशन सेंटर से प्रदेश के 25 निर्यात बाहुल्य जिलों से निर्यात में 250 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी होने का अनुमान है। इससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर 2,500 रोजगार मिलेगा। इसी तरह 25 अपेक्षाकृत कम निर्यात वाले जिलों में निर्यात में 125 करोड़ की बढ़ोतरी और 1,250 लोगों को रोजगार मिलेगा।

First Published - October 3, 2021 | 11:44 PM IST

संबंधित पोस्ट