खत्म हुईं इंतजार की घड़ियां डीडीए फ्लैट का ड्रा आज

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 9:06 AM IST

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की हाउसिंग स्कीम-2008 के तहत मकान खरीदने का सपना संजोने वालों का इंतजार खत्म होने जा रहा है।


मंगलवार को इन भाग्यशाली विजेताओं की घोषणा होने जा रही है। डीडीए ने इस भाग्यशाली ड्रा के लिए अपराह्न तीन बजे का समय तय किया है।

इसकी प्रक्रिया दिन के 12 बजे ही शुरू हो जाएगी।ड्रा के दौरान किसी प्रकार की धांधली से बचने के लिए विशेषज्ञ कमेटी के समक्ष यह घोषणा की जाएगी।

पूर्ण रूप से कंप्यूटर के जरिए होने वाले इस ड्रा के लिए दिल्ली आईआईटी के विशेषज्ञों को बुलाया गया है। इसके अलावा वरिष्ठ प्रशासनिक अफसर व मीडिया के चुनिंदा लोगों को भी आमंत्रित किया गया है।

लेकिन इनके नामों का खुलासा नहीं किया गया है। भाग्यशाली विजेताओं को मकान देने की प्रक्रिया ड्रा के 60 दिनों के भीतर पूरी कर ली जाएगी। दूसरी तरफ लकी ड्रा से बाहर होने वाले लोगों के पैसे इस माह के अंत तक वापस कर दिए जाएंगे।

डीडीए अधिकारी के मुताबिक विभिन्न श्रेणी के कुल 5010 मकानों के लिए 5 लाख 67 हजार आवेदन किए गए हैं। मंगलवार को दोपहर तीन बजे तक लकी ड्रा की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

इसके बाद कोई भी आवेदक डीडीए की वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकता है। बुधवार को अखबारों में भी इस परिणाम को सार्वजनिक करने की संभावना है।

First Published : December 15, 2008 | 8:52 PM IST