नासिक के सब्जी व्यापारी और फल विक्रेता एक बार फिर अपने व्यवसाय को बहाल करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।
पिछले कुछ महीनों के दौरान रिलायंस फ्रेश और सुभिक्षा के कई स्टोर्स खुल जाने की वजह से यहां के फल-सब्जी विक्रेता बुरी तरह प्रभावित हुए थे लेकिन उपभोक्ताओं को वापस आते देख इन छोटे विक्रेताओं में एक बार फिर खुशी की लहर दौड़ गई है।
दूसरी ओर शहर में विभिन्न जगहों पर स्थित रिलायंस फ्रेश के 11 स्टोर्स में पिछले 8-6 महीनों से उपभोक्ताओं की संख्या लगातार घट रही है और इस कारण इन स्टोर्स में सब्जी और फल कारोबार में 50-60 फीसदी की जबरदस्त कमी आ गई है।
इसके अलावा, देश की प्रमुख खुदरा श्रृंखलाओं में से एक सुभिक्षा ने भी नासिक स्थित अपने 11 स्टोर्स में पिछले दो महीने से सब्जी और फल बेचना बंद कर दिया है। हालांकि इसके कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
वर्ष 2007 के मध्य में रिलायंस फ्रेश और सुभिक्षा के कई खुदरा स्टोर खुल जाने की वजह से नासिक के करीब 6,000 सब्जी और फल विक्रेताओं की आजीविका पर प्रश्नचिन्ह लग गया था।
इन स्टोर्स में सब्जी और फलों की बिक्री की वजह से स्टोर से 2-3 किमी के दायरे में दुकान चलाने वाले सब्जी विक्रेता बुरी तरह प्रभावित हो रहे थे।
जीजामाता सब्जी बाजार के पवन नागर उन 150 सब्जी विक्रेताओं में से एक हैं जिन्हें उपभोक्ताओं की कमी की वजह से बाजार सुनसान दिखने लगा था।
शहर के त्रिमूर्ति चौक बाजार पर सब्जी और फलों की बिक्री करने वाले 49 वर्षीय वरजारे ने बताया, ‘यहां आसपास में रिलायंस फ्रेश और सुभिक्षा रिटेल स्टोर्स खुल जाने की वजह से हमारे कारोबार में करीब 70-80 फीसदी कमी आ गई थी, लेकिन यह असर सिर्फ छह महीने तक ही नजर आया।
अब मैं अपने कारोबार को 90 फीसदी तक दोबारा से बहाल करने में सफल रहा हूं। इन रिटेल स्टोर्स की ओर उपभोक्ताओं का जाना केवल आकर्षण और जिज्ञासा का ही एक हिस्सा था लेकिन वे फिर से हम लोगों पर भरोसा दिखा रहे हैं।’
रिलायंस फ्रेश के अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, ‘पिछले 6-8 महीनों के दौरान मांग में कमी आने की वजह से नासिक भर में रिलायंस फ्रेश के 11 आउटलेट में सब्जी और फलों की बिक्री में 50-60 फीसदी की कमी आई है।’
सुभिक्षा के अधिकारियों ने भी नाम न छापने की शर्त पर बताया, ‘सुभिक्षा ने फिलहाल दो महीनों से अपने 11 रिटेल स्टोर्स पर सब्जी और फल प्रभाग को बंद कर दिया है और यह उम्मीद जताई जा रही है कि अगले महीने यह फिर से शुरू कर दिया जाएगा।’
नासिक में छोटे दुकानदारों पर लौटा भरोसा
पुरानी मंडियों में फलों और सब्जियों की बिक्री बढ़ी
रिलायंस फ्रेश के स्टोर में कारोबार 50 से 60 फीसदी घटा
सुभिक्षा ने बंद की फलों और सब्जियों की बिक्री। हालांकि कंपनी ने जल्द ही बिक्री फिर शुरू करने की बात कही है