Shakti Pumps को PM-Kusum स्कीम के तहत मिला 149.71 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट

वॉटर पंप कंपनी ने कहा कि शक्ति पंप्स पीएम-कुसुम योजना के प्रावधान ‘सी’ के तहत अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड से 149.71 करोड़ रुपये का वाणिज्यिक ठेका मिलने की घोषणा करती है।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 09, 2023 | 1:52 PM IST

शक्ति पंप्स को प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम-कुसुम) योजना के तहत 149.71 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

कंपनी की ओर से सोमवार को जारी बयान के अनुसार, यह सरकारी योजना के प्रावधान ‘सी’ के तहत पहला ठेका है। वॉटर पंप कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘ शक्ति पंप्स पीएम-कुसुम योजना के प्रावधान ‘सी’ के तहत अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड से 149.71 करोड़ रुपये का वाणिज्यिक ठेका मिलने की घोषणा करती है।’’

यह भी पढ़ें : Rinfra सड़क परियोजनाओं की दौड़ में मैक्वेरी, क्यूब हाईवेज समेत 3 कंपनियां शामिल

शक्ति पंप्स के चेयरमैन दिनेश पाटीदार ने कहा, ‘‘ इसने अन्नदाता को ऊर्जादाता में बदल दिया है। बिजली वितरण कंपनियां (डिस्कॉम) वार्षिक ऊर्जा बिल में दो लाख रुपये तक की बचत करके पांच साल में अपने पंप सेट की 10 लाख रुपये की लागत को निकालेंगी, जबकि किसान सालाना 50,000 रुपये तक और अतिरिक्त बिजली बेचकर पांच साल में 2.5 लाख रुपये तक कमा सकते हैं। ’’

पीएम-कुसुम की शुरुआत 2019 में की गई थी।

First Published : October 9, 2023 | 1:52 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)