आज का अखबार

Rinfra सड़क परियोजनाओं की दौड़ में मैक्वेरी, क्यूब हाईवेज समेत 3 कंपनियां शामिल

बैंकरों का कहना है कि इस संबंध में मैक्वेरी ग्रुप, क्यूब हाइवेज और कोटक अल्टरनेट ऐसेट मैनेजर्स के साथ बातचीत शुरुआती चरण में है।

Published by
देव चटर्जी   
Last Updated- October 08, 2023 | 11:00 PM IST

उद्योगपति अनिल अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर (Rinfra) की आठ सड़क परियोजनाएं 6,000 करोड़ रुपये के मूल्यांकन पर खरीदने की दौड़ में तीन बोलीदाता शामिल हैं।

बैंकरों का कहना है कि इस संबंध में मैक्वेरी ग्रुप, क्यूब हाइवेज और कोटक अल्टरनेट ऐसेट मैनेजर्स के साथ बातचीत शुरुआती चरण में है और आरइन्फ्रा के संपूर्ण सड़क पोर्टफोलियो की बिक्री इस महीने के अंत तक हो जाने की संभावना है।

यदि बातचीत सफल रही तो इस सौदे से आरइन्फ्रा का कुल कर्ज 14,500 करोड़ रुपये से 40 प्रतिशत तक घटकर 8,500 करोड़ रुपये रह जाएगा।

बिक्री से जुड़ी परियोजनाएं हैं: 88.27 किलोमीटर त्रिची-डिंडीगुल रोड, सलेम और उलुंदुरपेट के बीच 136.36 किलोमीटर की सड़क, 66.18 किलोमीटर की गुड़गांव-फरीदाबाद सड़क, 79.95 किलोमीटर त्रिची-करुर, 54 किलोमीटर डिंडीगुल-समयानल्लूर, 60 किलोमीटर होसूर-कृष्णागिरि, पुणे और सातारा के बीच 140 किलोमीटर फोर-लेन सड़क परियोजना और 33.48 किलोमीटर की नमक्कल-करूर हाइवे परियोजना।

आरइन्फ्रा ने इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया है। वहीं मैक्वेरी, क्यूब हाइवेज और कोटक अल्टरनेट ऐसेट ने भी इस संबंध में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। जनवरी में, आरइन्फ्रा ने दिल्ली-आगरा टोल रोड की बिक्री 3,600 करोड़ रुपये में क्यूब हाइवेज ऐंड इन्फ्रास्ट्रक्चर को पूरी किए जाने की घोषणा की थी।

First Published : October 8, 2023 | 10:51 PM IST