उत्तराखंड में होटलों की सुरक्षा होगी कड़ी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 6:04 AM IST

मुंबई के होटलों में हुए आतंकवादी हमलों के बाद उत्तराखंड सरकार ने राज्य में स्थित होटलों की सुरक्षा व्यवस्था को और चाक-चौंबद करेगी।


ऐसा करके पर्यटकों की सुरक्षा के साथ उनमें विश्वास भी पैदा किया जा सकेगा। यह बात उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री प्रकाश पंत ने होटल इंडस्ट्री के एक प्रतिनिधिमंडल से कही।

पंत ने मुंबई के ताज और ट्राइडेंट होटल में हुए आंतकी हमले ने विदेशी पर्यटकों के मन में सुरक्षा का लेकर भय उत्पन्न किया है।

ऐसे में विदेशी पर्यटक भारत में आने से हिचक सकते है। पंत ने यह भी कहा कि होटलों में यह आंतकी हमला ऐसे समय में हुआ है जब भारतीय होटल इंडस्ट्री अंतराष्ट्रीय मंदी के कारण पहले से ही काफी दबाव में है।

उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष एस पी कोचर के अनुसार प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध उत्तराखंड के होटलों में पर्यटकों के आने की दर पहले से ही लगभग 30 से 40 फीसदी घट गई है।

कोचर ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि हम उत्तराखंड की होटल इंडस्ट्री के सभी मुद्दों को सरकार के सामने ले जाऐंगे। होटल इंडस्ट्री के प्रतिनिधिमंडल ने सरकार से करों में रियायत देने की भी मांग भी उठाई है।

कोचर ने बताया कि हम सैलानियों की सही संख्या तो नहीं बता सकते लेकिन आंतकी हमलों की वजह से कई विदेशी सैलानियों ने अपनी उत्तराखंड और अन्य राज्यों की यात्रा को रद्द कर दिया है।

कोचर ने पर्यटकों का विश्वास जीतने के लिए कदम उठाने की मांग की है। होटल उद्योग ने भी सुरक्षा मानकों को बढ़ाने के लिए होटलों में कैमरों को लगाने की बात कही है।

पंत ने बताया कि  सरकार ने होटल उद्योग की समस्याओं को दूर करने के लिए  जरूरी कदम उठाने का भरोसा दिलाया है।

First Published : November 30, 2008 | 9:18 PM IST