मंदी के चक्रवात में उलझा सबीर की नैनो सिटी का सपना

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 10:05 AM IST

सबीर भाटिया द्वारा पंचकूला के पास प्रस्तावित नैनो सिटी परियोजना भी मंदी और ऋण संकट की चपेट में आती दिख रही है। रियल एस्टेट कंपनी पार्श्वनाथ डेवलपर्स लिमिटेड ने इस साल की शुरुआत में परियोजना में 38 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की थी।


सबीर भाटिया ने 2006 में पंचकूला में नैनो सिटी बनाने की घोषणा की थी। तब से दो साल बीत चुके हैं लेकिन परियोजना का काम अभी तक शुरू  नहीं हो सका है।

हरियाणा राज्य औद्योगिक और ढांचागत विकास निगम लिमिटेड (एचएसआईआईडीसी) के मुताबिक अभी तक कंपनी जमीन खरीद का शुरुआती मूल्यांकन ही कर कर सकी है।

एचएसआईआईडीसी की परियोजना में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी है। बहुप्रचारित नैनो सिटी परियोजना पंचकूला के पास 11,000 एकड़ क्षेत्रफल में विकसित की जाएगी और इसके लिए जमीन खरीद का काम दो चरणों में पूरा किया जाएगा।

एचएसआईआईडीसी के अधिकारियों ने बताया कि कंपनी अभी तक केवल 150 एकड़ जमीन का मूल्यांकन ही कर सकी है और जमीन की खरीदारी अभी भी बाकी है।

नैनोसिटी डेवलपर्स लिमिटेड के निदेशक नवल भटिया ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि कंपनी ने करीब 250 एकड़ जमीन का मूल्यांकन किया है।

उन्होंने माना कि परियोजना के लिए जमीन खरीदने में समय लग रहा है लेकिन उन्हें पूरी उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष के अंत तक 1,000 एकड़ जमीन खरीद ली जाएगी।  नैनो सिटी एक सार्वजनिक-निजी साझेदारी (पीपीपी) परियोजना है।

First Published : December 19, 2008 | 9:06 PM IST