facebookmetapixel
गोल्ड लोन और व्हीकल फाइनेंस में तेजी के बीच मोतीलाल ओसवाल के टॉप पिक बने ये 3 शेयरन्यूयॉर्क की कुख्यात ब्रुकलिन जेल में रखे गए वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरोट्रंप ने भारत को फिर चेताया, कहा – अगर रूस का तेल नहीं रोका तो बढ़ाएंगे टैरिफ₹200 से सस्ते होटल स्टॉक पर ब्रोकरेज सुपर बुलिश, शुरू की कवरेज; 41% अपसाइड का टारगेटGold-Silver Price Today: सोने का भाव 1,37,000 रुपये के करीब, चांदी भी महंगी; चेक करें आज के रेटAadhaar PVC Card: नए साल की शुरुआत में बनवाएं नया PVC आधार कार्ड, सिर्फ ₹75 में; जानें कैसेवेनेजुएला के तेल से खरबों कमाने के लिए अमेरिका को लगाने होंगे 100 अरब डॉलर, 2027 तक दिखेगा असर!स्वच्छ ऊर्जा से बढ़ी उपज, कोल्ड स्टोरेज ने बदला खेलBharat Coking Coal IPO: 9 जनवरी से खुलेगा 2026 का पहल आईपीओ, प्राइस बैंड तय; फटाफट चेक करें डिटेल्सउत्तर प्रदेश की चीनी मिलें एथनॉल, बायोगैस और विमानन ईंधन उत्पादन में आगे

पंजाब: ये ब्रांडेड जेल का दौर है हुजूर

Last Updated- December 09, 2022 | 9:54 PM IST

पंजाब बुनियादी ढांचा विकास बोर्ड (पीआईबीडी) और पंजाब लोक निर्माण विभाग ने कपूरथला और फरीदकोट में आधुनिक जेल के निर्माण के लिए रियल एस्टेट डेवेलपर ओमेक्स लिमिटेड के साथ समझौता किया है।


प्रत्येक परियोजनाओं को 70 एकड़ जमीन पर विकसित किया जाएगा। इन दोनों परियोजनाओं के  निर्माण पर कुल 210 करोड़ रुपये का खर्च अनुमानित किया गया है। यह संभावना जताई जा रही है कि इन परियोजनाओं को 18 महीनों के भीतर पूरा कर लिया जाएगा।

कपूरथला में 6,00,437 वर्ग फुट और फरीदकोट में 6,97,118 वर्ग फुट के क्षेत्र में आधुनिक जेलों का निर्माण किया जाएगा। इन जेलों के निर्माण में बेहतर सुरक्षा विकल्पों का इस्तेमाल किया जाएगा। इन जेलों की बाहरी सीमा चार परतों वाली होगी।

ओमेक्स लिमिटेड के सीएमडी रोहतास गोयल ने बताया, ‘इस तरह के सुरक्षा अनुबंध हमारी कंपनी को देश के बुनियादी ढांचागत क्षेत्र में मजबूत उपस्थिति दर्ज करवाएगी। हमारी योजना चरणबध्द तरीके से विकास को अंजाम देना है।’

उन्होंने बताया कि ‘हमें पूरा भरोसा है कि इन परियोजनाओं का निर्माण कार्य अपने समय पर पूरा हो जाएगा।’ उन्होंने बताया, ‘सुरक्षा की दृष्टि से ये परियोजनाएं मील का पत्थर साबित होंगी। इन आधुनिक परियोजनाओं में पर्याप्त विश्वस्तरीय मानकों को जोड़ा जाएगा।’

दोनों जेलों में 2,000 कैदियों को रखने की क्षमता होगी। प्रत्येक परियोजनाओं में 50 बिस्तर वाले अस्पतालों, प्रशासनिक ब्लॉक, प्रशिक्षण केंद्र व कैनटीन, पुस्तकालय ब्लॉक, केंद्रीय सुरक्षा टॉवर, डिस्पेंसरी, आटा चक्की और कार्यशालाओं की सुविधाएं होंगी।

इसके अलावा, जेल में शिक्षण सुविधा, अग्निश्मन प्रणाली, सौर वॉटर हीटर प्रणाली, वर्षा जल संचय, मलजल उपचार संयंत्र, दोहरी जल आपूर्ति व्यवस्था आदि की भी व्यवस्था होगी। जेल के परिसरों में मंदिर, गुरुद्वारा आदि का भी निर्माण किया जाएगा और प्रवेश द्वार के पास आगंतुकों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी।

जेल के कैदियों को आरओ प्रणाली के जरिए पीने का पानी मुहैया कराया जाएगा। इसके अतिरिक्त जेल के कर्मचारियों के लिए होस्टल में कमरें और फैमिली क्वाटर्स की भी सुविधाएं दी जाएंगी।

इन नए जेलों में सीसीटीवी, मोबाइल जैमर, एक्स-रे स्कैनर्स, अभिगम नियंत्रण प्रणाली, जेल प्रबंधन प्रणाली और आगंतुक प्रबंधन प्रणाली आदि अत्याधुनिक नवीनतम सुरक्षा उपकरणों से लैस किया जाएगा।

First Published - January 14, 2009 | 8:43 PM IST

संबंधित पोस्ट