मस्जिदों से 3 मई तक लाउडस्पीकर हटाने की मनसे की चेतावनी से निपटने के लिए सरकार और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। राज्य में किसी भी हाल में कानून व्यवस्था को खराब नहीं होने दिया जाएगा। मनसे ने 3 मई को राज्य के मंदिरों में महा आरती का आयोजन करने का ऐलान किया। दूसरी तरफ आरपीआई की तरफ से स्पष्ट किया गया है कि उनकी पार्टी और भाजपा मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने का समर्थन नहीं करती है। यह मनसे का एजेंडा है।
महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने कहा कि 3 मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने संबंधी मनसे की चेतावनी के मद्देनजर राज्य की पुलिस कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिये पूरी तरह तैयार है। पाटिल ने कहा कि राज्य के पुलिस महानिदेशक सभी पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करके इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे और उनके रिपोर्ट देने के बाद कोई फैसला लिया जाएगा। 3 मई के बाद महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था बिगड़ने की आशंका पर गृह मंत्री ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि ऐसी स्थिति उत्पन्न होगी। हम पूरी तरह तैयार हैं और अप्रिय घटनाओं से बचने के लिये कदम उठा रहे हैं। किसी बयान या कार्रवाई से नफरत का माहौल बनता है या समुदायों के बीच शांति भंग होती है, तो संबंधित व्यक्ति या संगठन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।
अपनी मांग पर कायम मनसे की तरफ कहा गया कि वह 3 मई को राज्य भर में मंदिरों में ‘महा-आरती’ का आयोजन करेगी। मनसे नेता बाला नंदगांवकर ने कहा कि उनकी पार्टी मौजूदा प्रावधानों और नए दिशा-निर्देशों, यदि कोई है, के तहत महा आरती करने के लिए जरुरत पड़ने पर पुलिस से इसकी अनुमति भी लेगी। नंदगांवकर ने कहा कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की एक टीम ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के अयोध्या का दौरा किया था, जहां बाद में पार्टी प्रमुख राज ठाकरे के जाने का भी कार्यक्रम है। मनसे ने रेल मंत्री से विशेष ट्रेनों का प्रबंध करने का आग्रह किया है, क्योंकि राज ठाकरे के अयोध्या दौरे के समय मनसे के हजारों कार्यकर्ता भी वहां जाएंगे।
महाराष्ट्र सरकार और मनसे के बीच तनातनी के बीच केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि उनकी पार्टी आरपीआई (ए) मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मनसे प्रमुख राज ठाकरे की मांग का समर्थन नहीं करती है। यदि मनसे लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करना चाहती है तो वह कर सकती है, लेकिन हम मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग का विरोध करते हैं। यहां तक कि बाला साहब ठाकरे भी ऐसी मांग के विरुद्ध थे। मुझे लगता है कि धर्मों के बीच ऐसी खाई नहीं खोदी जानी चाहिए। आठवले ने कहा कि भाजपा ने ऐसा कोई रुख नहीं अपनाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी च्सबका साथ, सबका विकास में यकीन करते हैं और भाजपा द्वारा ऐसा कोई रुख अपनाए जाने की संभावना नहीं है। यह राज ठाकरे का एजेंडा है।
गौरतलब है कि मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने अजान के लिए मस्जिदों में लाउडस्पीकर इस्तेमाल किए जाने का विरोध करते हुए चेतावनी दी है कि महाराष्ट्र सरकार 3 मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटवाती तो उनकी पार्टी मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा बजाएगी।
