facebookmetapixel
SUV की धूम! दिसंबर में कार बिक्री में 27% उछाल, हर सेगमेंट में रही ग्रोथTCS Share: Buy or Sell? हाई से 25% नीचे, Q3 नतीजों के बाद अब क्या करें निवेशक; जानें ब्रोकरेज की सलाहSBI ATM चार्ज में बढ़ोतरी, सेविंग्स और सैलरी अकाउंट धारकों को अब देने होंगे ज्यादा पैसेईरान से ट्रेड पर अतिरिक्त 25% टैरिफ लगाएगा अमेरिका! भारत पर क्या होगा असर?Budget 2026 Rituals: बजट से पहले क्यों है हलवा समारोह इतना खास और क्या है इसका महत्व; यहां जानें सबकुछQ3 में 11% घटा मुनाफा, फिर भी IT Stock पर ब्रोकरेज को भरोसा; 30% रिटर्न के लिए BUY सलाहGold-Silver Price Today, 13 January: ऑल टाइम हाई से लुढ़का सोना, चांदी में तेजी बरकरार; फटाफट चेक करें आज के रेटAI बूम का बड़ा फायदा! Google की पैरेंट कंपनी Alphabet का मार्केट कैप 4 लाख करोड़ डॉलर के पारWeather Update: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, पंजाब-हरियाणा में IMD का रेड अलर्ट; घने कोहरे से लोग परेशान350 अंकों की तेजी के बावजूद FIIs क्यों बेच रहे हैं? F&O डेटा ने खोली पोल

खुले सबके खाते, अब सबको कर्ज

Last Updated- December 10, 2022 | 7:04 PM IST

राज्य के सभी नागरिकों के बैंक खाते खुलवाने वाला पहला राज्य बनने के बाद हिमाचल प्रदेश अब एक और पहल करने जा रहा है।
राज्य सरकार अब यह सुनिश्चित करेगी कि सभी ग्रामीणों को बिना किसी अवरोध के ऋण मुहैया कराया जा सके। उम्मीद है कि यह काम 31 मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा। अगर ऐसा हो जाता है तो हिमाचल प्रदेश राज्य के सभी नागरिकों को यह सुविधा देने वाला भी पहला राज्य बन जाएगा।
बैंकों के इस प्रस्तावित कदम से ग्रामीणों को उनके रोजमर्रा के खर्च उठाने में मदद मिलेगी। साथ ही इससे ग्रामीणों को साहूकारों से अधिक ब्याज दर पर ऋण नहीं लेना पड़ेगा।
फरवरी के मध्य तक लगभग 89 फीसदी ग्रामीणों के  इस योजना के तहत ऋण अकाउंट खुलवा दिए गए हैं। उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष समाप्त होने से पहले बाकी का काम भी पूरा कर लिया जाएगा।
यूको बैंक के क्षेत्र महाप्रबंधक रिपन मुरगाई ने बताया, ‘ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले अधिकतर लोगों के  पास बैंकों से ऋण लेने की सुविधा नहीं थी। इसीलिए राज्य स्तरीय बैंक समिति की बैठक में किसानों को केसीसी, जीसीसी के जरिए ऋण मुहैया कराने का फैसला किया गया था।
इस सुविधा का फायदा उठाकर वह आराम से बैंकों से ऋण ले सकते हैं। इससे वह साहूकारों से अधिक ब्याज दर पर ऋण लेने से बच जाएंगे।’ उन्होंने बताया, ‘हमें उम्मीद है कि हम मार्च के अंत तक पूरी ग्रामीण जनता को इस सेवा के दायरे में ला पाएंगे।’
यूको बैंक के आंकड़ों के अनुसार हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों में लगभग 1,078,332 परिवार हैं। इनमें से करीब 1,005,442 परिवार ही ऋण देने की सारी शर्तों को पूरा करते हैं। उन्होंने बताया, ‘फरवरी के मध्य तक लगभग 890,951 घरों को केसीसी, जीसीसी के तहत ऋण मुहैया कराने के दायरे में लाया जा चुका है।
करीब 44,721 परिवार कई कारणों से यह सुविधा नहीं लेना चाहते हैं। इसीलिए हम मार्च के अंत तक बाकी बचे 114,491 परिवारों को इस सुविधा के दायरे में लाना चाहते हैं।’ भविष्य की योजनाओं के बारे में उन्होंने कहा, ‘हमारा लक्ष्य अगले साल मार्च तक राज्य के सभी लोगों तक इस सुविधा को पहुंचाना है।’
बस थोड़ा सा इंतजार और
ऋण देने योग्य परिवार  10,05,442
सुविधा दिए गए परिवार  8,90,951
परिवार जिन्हें इस योजना में रुचि नहीं 44,721
बचे हुए परिवारों की संख्या  1,14,491

First Published - March 5, 2009 | 5:48 PM IST

संबंधित पोस्ट